जयपुर, 12 मई: अंतर्राष्ट्रीय नर्सेज दिवस के अवसर पर राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन एवं राजस्थान नर्सेज संघर्ष समिति की ओर से राज्य में पृथक नर्सिंग निर्देशालय खोलने की वर्षों पुरानी मांग को लेकर जोरदार पहल की गई।
राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन के कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष एवं संघर्ष समिति के प्रदेश संयोजक मनोज दुब्बी के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने राजस्थान नर्सिंग काउंसिल के रजिस्ट्रार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई कि पिछले 15 वर्षों से लंबित पृथक नर्सिंग निर्देशालय की स्थापना की जाए।
मनोज दुब्बी ने बताया कि वर्ष 2023 तक राज्य में 2,57,198 नर्सें नर्सिंग काउंसिल में पंजीकृत हो चुकी हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि जब पुलिस विभाग के लिए पुलिस मुख्यालय और शिक्षा विभाग के लिए शिक्षा संकुल हो सकता है, तो नर्सिंग स्टाफ के लिए पृथक नर्सिंग निर्देशालय क्यों नहीं हो सकता?
उन्होंने कहा कि नर्सिंग निर्देशालय की स्थापना से नर्सिंग कैडर का समय पर रिव्यू, रिक्त पदों की शीघ्र पूर्ति, फ्लोरेंस नाइटिंगेल अवार्ड को सर्विस बुक में दर्ज करने जैसी अनेक समस्याओं का समाधान एक ही छत के नीचे संभव होगा। साथ ही जिला व नर्सिंग सुपरिंटेंडेंट के रिक्त पद भी समय पर भरे जा सकेंगे।
संघर्ष समिति ने सरकार से मांग की है कि नर्सिंग समुदाय की इस महत्वपूर्ण मांग को गंभीरता से लेते हुए जल्द से जल्द पृथक नर्सिंग निर्देशालय की घोषणा की जाए।
