Explore

Search
Close this search box.

Search

September 8, 2024 9:48 am

Our Social Media:

लेटेस्ट न्यूज़

उपखंड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन……..’शंकर लाल मेघवाल हत्याकांड को लेकर भीम आर्मी…….’

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

राजस्थान के जिला सलुंबर के अदवास गांव में हुए शंकर लाल मेघवाल हत्याकांड को लेकर भीम आर्मी प्रदेशाध्यक्ष जितेन्द्र हटवाल के आदेश पर भीम आर्मी जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार गढ़ी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया।

जिलाध्यक्ष गढ़ी ने बताया कि 25 जुलाई को राजस्थान के जिला सलुंबर के गांव अदवास में अनुसूचित जाति के शंकर लाल मेघवाल की तलवारों से गर्दन काट कर नामजद अपराधियों ने हृदय विरादक जघन्य हत्या की है। मृतक के पिता को भी तलवारों से बार करके घायल किया गया है। यह घटना गांव के दो परिवारों में जारी विवाद के कारण हुई है जिसका प्रशासन ने समय पर संज्ञान लेकर विवाद का निपटारा नहीं किया जाना है। यह हत्या एक प्रकार से दुर्लभतम प्रकार की घटना है जिसके प्रति रोष प्रकट करने के लिए शब्द भी कम है।
बड़े दुःख की बात है कि घटना के 24 घंटे बाद भी अपराधियों को गिरफ्तार नहीं किया गया है एवं पीड़ित परिवार को सुरक्षा उपलब्ध नही करवाई गयी है।

ये 5 फूड आइट्स…….’Stress ने बजा रखी है Mental Health की बैंड तो डाइट में शामिल करें…….’

भीम आर्मी ने राजस्थान सरकार से मांग की है की:
1. घटना की अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम 1989 में प्रथम सूचना रिपोर्ट दायर करते हुए अधिनियम के अंतर्गत सहायता राशी अविलम्ब प्रदान की जाये
2. मृतक के परिवार के एक सदस्य को सरकार नौकरी अविलम्ब प्रदान की जाये
3. मृतक के परिवार को अविलम्ब सुरक्षा प्रदान की जाये
4. मृतक के परिवार को राज्य सरकार द्वारा 50 लाख रुपये की अतिरिक्त सहायता राशी प्रदान की जाये
5. इस प्रकरण की अधिनियम के अंतर्गत तय सीमा के अंतर्गत पुलिस जाँच एवं न्यायालय में चालान प्रस्तुत किया जाये, एवं त्वरित न्याय प्रदान किया जाये
6. ऐसी घटनाओं की पुनरावृति रोकने के लिए उचित सामाजिक एवं प्रशासनिक कार्य भी किये जाएँ ।
7. प्रशासन में जिम्मेदार अधिकारीयों की जिम्मेदारी तय की जाकर उचित कार्यवाही की जाये
8. राजस्थान के दलित आदिवासियों पे आए दिन अत्याचार किए जा रहे है ऐसी घटनाओं पे अंकुश लगाया जाए।
भीम आर्मी ने कहा है कि हमारी मांगों को जल्दी संज्ञान में नहीं लिया गया तो पूरे राजस्थान में भीम आर्मी आंदोलन करेगी जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Digitalconvey.com digitalgriot.com buzzopen.com buzz4ai.com marketmystique.com

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर