Explore

Search
Close this search box.

Search

October 13, 2024 12:54 pm

लेटेस्ट न्यूज़

एमबीबीएस प्रथम वर्ष का छात्र छोटे भाई के स्थान पर दे रहा था नीट- 2024 का एग्जाम, दोनों गिरफ्तार

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

बाड़मेर, 06 मई। बाड़मेर में थाना कोतवाली अंतर्गत अंतरी देवी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में रविवार को आयोजित नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट  यानी नीट-2024 का एग्जाम देने पहुंचे डमी छात्र एवं मूल अभ्यर्थी को थाना पुलिस की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। एमबीबीएस प्रथम वर्ष का छात्र डमी अभ्यर्थी के रूप में अपने छोटे भाई की जगह परीक्षा में शामिल हुआ था।

     एसपी नरेंद्र सिंह मीना ने बताया कि रविवार को अंतरी देवी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बाड़मेर की प्रधानाचार्य अनीता चौधरी ने पुलिस को सूचना दी की परीक्षार्थी गोपाला राम के स्थान पर दूसरा व्यक्ति डमी के रूप में परीक्षा दे रहा है। सूचना पर एसएचओ लेखराज सियाग एवं डीएसटी प्रभारी महिपाल सिंह एएसआई तुरंत मौके पर पहुंचे।

     पुलिस ने परीक्षा केंद्र से आरोपी भागीरथ राम विश्नोई पुत्र किशना राम निवासी मेघावा जिला सांचौर और मूल अभ्यर्थी उसके छोटे भाई गोपाला राम को विश्नोई धर्मशाला नेहरू नगर से दस्तयाब किया। भागीरथ राम एसएन मेडिकल कॉलेज जोधपुर में एमबीबीएस प्रथम सेमेस्टर का छात्र है।

    छोटे भाई के स्थान पर परीक्षा देने के लिए उसके आधार कार्ड में एडिटिंग कर भागीरथ राम ने खुद की फोटो लगाई और परीक्षा देने पहुंच गया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनसे गहनता से पूछताछ की जा रही है।

Sanjeevni Today
Author: Sanjeevni Today

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर