Explore

Search

March 12, 2025 4:41 pm

बीजेपी से की विधायक पर कार्रवाई की मांग…….’मायावती ने अखिलेश यादव का जताया आभार…..

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने भाजपा के एक विधायक द्वारा उन्हें भ्रष्ट मुख्यमंत्री करार दिए जाने पर कड़ी नाराजगी जताई है और इस मामले में भाजपा से सख्त कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने इस मुद्दे पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के समर्थन के लिए आभार भी व्यक्त किया है.

मायावती ने शनिवार को सोशल मीडिया के माध्यम से कहा कि सपा मुखिया अखिलेश यादव ने मथुरा के एक भाजपा विधायक के गलत आरोपों का जवाब देकर बसपा प्रमुख की ईमानदारी को स्वीकार किया है. इस समर्थन के लिए बसपा पार्टी आभारी है.

सलमान खान का शो ऑफर होने की आई खबर………’Bigg Boss 18 में होगी इन 2 सेलेब्स की टक्कर…….

बसपा सुप्रीमो ने आगे कहा कि पार्टी को लगता है कि उक्त भाजपा विधायक की अपनी पार्टी में कोई खास पहचान नहीं रह गई है. इसी कारण वह बसपा प्रमुख के खिलाफ अनर्गल बयानबाजी करके सुर्खियों में आना चाहता है, जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. मायावती ने भाजपा से मांग की है कि वह इस विधायक के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे. साथ ही उन्होंने सवाल उठाया कि यदि विधायक मानसिक रूप से अस्वस्थ है, तो भाजपा को उसका इलाज करवाना चाहिए. अन्यथा, इसे भाजपा की साजिश मानने में कोई गलती नहीं होगी.

मायावती ने भाजपा को चेतावनी दी कि अगर वह अपने विधायक के खिलाफ उचित कार्रवाई नहीं करती है, तो इसका जवाब जनता अगले विधानसभा चुनाव में भाजपा की जमानत जब्त कराकर और आगामी 10 उपचुनावों में भी जरूर देगी.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर