Explore

Search

January 16, 2025 9:41 pm

लेटेस्ट न्यूज़

राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक में हुए करीब 71 लाख रुपए के गबन के मामले में मास्टरमाइंड गिरफ्तार

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

जैसलमेर 02 फरवरी। जिले की साइबर थाना पुलिस ने सात महीने पहले थाना नाचना स्थित राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक में हुए 71 लाख रुपए के गबन के मामले में मास्टर माइंड रघुनाथ राम मेघवाल पुत्र भीखाराम (34) निवासी आसकन्द्रा थाना नाचना को गिरफ्तार किया है।

    एसपी विकास सांगवान ने बताया कि 29 जून 2023 को राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक ने थाना नाचना पर रिपोर्ट दी कि बैंक की पदाधिकारियों एवं कुछ अन्य व्यक्तियों ने मिली भगत कर फर्जी दस्तावेज तैयार कर उन दस्तावेजों के आधार पर अयोग्य व्यक्तियों को नियम विरुद्ध जाकर ऋण स्वीकृत कर वितरित कर दिए। जिसकी वजह से बैंक शाखा को करीब 70 लाख 65 हजार 900 की हानि हुई। रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई।

     प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए एसपी सांगवान के आदेशानुसार एडिशनल एसपी राकेश कुमार राजोरा के निर्देशन में एसएचओ साइबर थाना गिरधर सिंह आरपीएस द्वारा जांच के बाद घटना के मास्टरमाइंड रघुनाथ राम मेघवाल को डिटेन किया गया, जिसे पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड प्राप्त किया गया है, जिससे पूछताछ व अनुसंधान किया जा रहा है।

Sanjeevni Today
Author: Sanjeevni Today

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

1 thought on “राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक में हुए करीब 71 लाख रुपए के गबन के मामले में मास्टरमाइंड गिरफ्तार”

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर