auruhana2.kz
autokolesa.kz
costacoffee.kz
icme2017.org
kenfloodlaw.com

Explore

Search

July 13, 2025 8:51 pm

सलीम-जावेद से ‘क्रांति’ लिखने का क्रेडिट छीनना चाहते हैं मनोज कुमार…….’सलमान खान ने किया खुलासा…..

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

हिंदी सिनेमा को दीवार, शोले, जंजीर और मिस्टर इंडिया जैसी कई यादगार फिल्में देने वाली राइटर जोड़ी सलीम-जावेद के फैन्स के लिए मंगलवार को एक बड़ा तोहफा आया. अमेजन प्राइम, सलीम-जावेद के सफर को दिखाने वाली एक डॉक्यूमेंट्री लेकर आ रहा है जिसका नाम है ‘एंग्री यंग मेन’. इस डॉक्यूमेंट्री का ट्रेलर मंगलवार को लॉन्च किया गया.

ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर सलीम खान के बेटे बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान भी मौजूद थे. जावेद अख्तर के बेटे फरहान अख्तर और बेटी जोया अख्तर भी ‘एंग्री यंग मेन’ के ट्रेलर लॉन्च पर नजर आए. इवेंट के बीच में ही सलमान खान ने एक ऐसा खुलासा किया जिसने लोगों को चौंका दिया. सलमान ने कहा कि मनोज कुमार, सलीम-जावेद से अपनी बेहद पॉपुलर और यादगार फिल्म ‘क्रांति’ लिखने का क्रेडिट छीनना चाहते हैं.

Health Tips: खांसी की परेशानी से मिलेगी राहत……..’बारिश के मौसम में हल्दी का इस प्रकार करें सेवन…….’

सलमान ने किया चौंकाने वाला खुलासा

‘एंग्री यंग मेन’ के ट्रेलर लॉन्च पर पहुंचे सलमान ने, रिपोर्टर्स के साथ एक बातचीत में मनोज कुमार को लेकर एक चौंकाने वाली बात बताई. सलमान के खुलासे पर जावेद साहब ने भी चुटकी ली.

सलीम-जावेद की फिल्मों के बारे में बात करते हुए, फरहान अख्तर ने बताया कि उन्होंने इस जोड़ी की लिखी फिल्म ‘क्रांति’ 300 से ज्यादा बार देखी है. जब सलमान से इस फिल्म के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘मैं तो सिर्फ मिस्टर मनोज कुमार के साथ एक इंटरव्यू करना चाहता हूं. वो सलीम-जावेद से इस फिल्म का क्रेडिट ले रहे हैं, उनका कहना है कि ये फिल्म उन्होंने लिखी है.’

मनोज कुमार पर अलग से डॉक्यूमेंट्री!

सलमान की बात पर फरहान ने कहा, ‘उन्होंने ऐसा किया? तो हमें मनोज जी पर अलग से एक डॉक्यूमेंट्री बनानी पड़ेगी.’ सलमान की बात पर रियेक्ट करते हुए जावेद अख्तर ने भी अपनी राय रखी. उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है की उन्होंने ये कन्फेशन करके बहुत ज्यादा ईमानदारी दिखाई है.

सलमान ने मनोज कुमार पर व्यंग्य करने के लहजे में कहा, ‘ये एक फैक्ट है. उनका कहना है कि ‘मैं लिख रहा था और उन्हें (सलीम जावेद) को पढ़ कर सुनाता था. लेकिन कहानी लिखी उन्होंने ही है.’

बता दें, सलीम-जावेद की जोड़ी ने 1982 में अलग होने से पहले साथ में  24 फिल्में कीं, जिनमें से 22 ब्लॉकबस्टर रही थीं. हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में इससे पहले किसी राइटर को इस तरह की कामयाबी नहीं मिली थी. ‘एंग्री यंग मेन’ के ट्रेलर लॉन्च पर जावेद अख्तर ने अनाउंस किया कि वो सलीम खान के साथ एक बार फिर से काम करने जा रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘हम फिर से लिखने जा रहे हैं. मैंने सलीम साहब से बात की, कि एक और आखिरी फिल्म साथ में लिखनी चाहिए.’

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
ligue-bretagne-triathlon.com
pin-ups.ca
pinups.cl
tributementorship.com
urbanofficearchitecture.com