Explore

Search

March 12, 2025 8:05 pm

मालवीय नगर विधायक कालीचरण सराफ ने पदाधिकारियों को दिलाई

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

जयपुर। बजाज नगर विकास समिति के कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह षनिवार को बजाज नगर स्थित बाबा रामदेव मंदिर पर आयोजित किया गया। समारोह के मुख्यअतिथि मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक कालीचरण सराफ रहे। विशिश्ठ मुख्यअतिथि रोडूराम सुलानिया और महेंद्र टाटीवाल रहे। कालीचरण सराफ का माल्यार्पण संगठन मंत्री प्रभदयाल सुलानिया ने किया। सचिव राजेंद्र कुमार ने साफा और अध्यक्ष ललित कुमार ने तलवार भेंट की। समारोह में कालीचरण सराफ ने समिति के अध्यक्ष ललित कुमार, सचिव राजेंद्र कुमार और 21 लोगों के कार्यकारिणी को शपथ दिलाई। कालीचरण सराफ ने कहा कि बजाज नगर की जो भी समस्या होगी उसका समाधान किया जाएगा। इसके साथ ही सराफ ने बजाज नगर को सीसीटीवी कैमरे और बाबा रामदेव परिसर में टीन शेड के साथ-साथ पेजयल समस्या को दूर करने की भी घोशणा की। इसके साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। पूर्व पार्शद और पूर्व चेयरमैन जितेंद्र लोदिया, लालकोठी पार्शद हिंमाशु, देवेन्द्र जारवाल, मोहित बोहरा, राधा देवी, मदनलाल बैरवा, प्रभुदयाल सुलानिया, लोकेश कुमार, राजेंद्र कुमार टाटीवाल, रमेश कुमार, बाबूलाल अग्रवाल, पूरणमल सारसर, चंदनहरि, मदनलाल, अशोक कुमार, सुमन कुंडारा, कैलाश अग्रवाल, प्रवीण कुमार, निर्मला देवी, राजेश कुमार, उमांशकर, दीपक गोठवाल, दीपक कपूर, विजय धामोनिया, निशांत टाटीवाल, बादाम देवी, सुमित्रा देवी, अक्षय कुमार, निखिल सुलानिया, रोशन नेमीवाल, देवेन्द्र गोठवाल, विनोद, राकेश गुप्ता, धन्नालाल, देवी सिंह आदि उपस्थित रहे। मंच संचालन देवेन्द्र जारवाल ने किया।

Sanjeevni Today
Author: Sanjeevni Today

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर