मुंबई. बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार धर्मेंद्र ने एक दिन पहले अपना 88वां जन्मदिन मनाया. इस मौके पर उनके बेटे सनी देओल, बॉबी देओल और बेटी ईशा देओल ने खास अंदाज में पापा को बधाई दी. ऐसे में उनकी दूसरी पत्नी और एक्ट्रेस हेमा मालिनी कहां पीछे रहने वाली हैं. उन्होंने पति धर्मेंद्र को विश किया और एक रोमांटिक तस्वीर भी पति के साथ शेयर की. यह तस्वीर तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस उम्र में भी कपल के बीच प्यार को देख फैंस फूले नहीं समा रहे हैं और दिग्गज अभिनेता की लंबी उम्र की दुआ मांग रहे हैं.
हेमा मालिनी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तीन तस्वीरें शेयर की. पहली तस्वीर में हेमा और धर्मेंद्र कैमरे की तरफ देखते हुए पोज दे रहे हैं. वहीं, दूसरी तस्वीर में हेमा धर्मेंद्र के गाल पर प्यार से किस करते हुए नजर आ रही हैं. इसके अलावा, तीसरी तस्वीर में धर्मेंद्र और उनकी बेटी ईशा देओल दिख रही हैं. दोनों मुस्कुराते हुए फोटो के लिए पोज दे रहे हैं.
Author: Sanjeevni Today
ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप