auruhana2.kz
autokolesa.kz
costacoffee.kz
icme2017.org
kenfloodlaw.com
Vavada
Chicken Road
카지노 사이트 추천
betify

Explore

Search

July 17, 2025 12:20 pm

लॉर्ड्स टेस्ट: बताया तीनों फॉर्मेट का सबसे बेहतर खिलाड़ी……’शुभमन गिल का फैन निकला इंग्लैंड का नया कप्तान…….

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

इंग्लैंड के खिलाफ पहले और दूसरे टेस्ट मैच में शानदार शतक लगाने वाले कप्तान शुभमन गिल का बल्ला लॉर्ड्स टेस्ट मैच में बिल्कुल खामोश रहा. यही खामोशी टीम की हार का कारण भी बनी. इसके साथ ही इंग्लैंड ने पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली है. इसके बावजूद इंग्लैंड के नए कप्तान ने शुभमन गिल की जमकर तारीफ की है. उनका कहना है कि शुभमन गिल तीनों फार्मेट के शानदार खिलाड़ी हैं.

टेस्ट टीम में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाले शुभमन गिल वनडे और T20I में टीम की ओर से ओपनिंग करते हैं. इन दोनों फॉर्मेट में भी उनका शानदार रिकॉर्ड है. उनके इस प्रदर्शन को देखते हुए इंग्लैंड के अंडर-19 के कप्तान हम्जा शेख ने उनकी जमकर तारीफ की है.

एक्सपर्ट से जानें……’क्या पेट का साफ न होना बन सकता है; पिंपल्स की वजह……

हम्जा शेख ने गिल की तारीफ की

भारत की अंडर-19 टीम के खिलाफ यूथ टेस्ट मैच की दूसरी पारी में शानदार शतक लगाने वाले इंग्लैंड अंडर-19 टीम के कप्तान हम्जा शेख ने RevSportz को दिए इंटरव्यू में कहा कि शुभमन गिल तीनों फॉर्मेट के शानदार खिलाड़ी हैं. उनका T20, वनडे और टेस्ट में शानदार रिकॉर्ड है. वो तीनों फॉर्मेट में अच्छी बल्लेबाजी करते हैं. हम्जा ने कहा कि यशस्वी जायसवाल, रचिन रवींद्र, हैरी ब्रूक और शुभमन गिल ये ऐसे खिलाड़ी हैं जो तीनों फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन करते हैं. इसमें शुभमन गिल सबसे बेहतर हैं.

शुभमन गिल ने लीड्स टेस्ट मैच की पहली पारी में 147 रनों की शानदार पारी खेली थी. जबकि एजबेस्टन टेस्ट मैच की दोनों पारियों में उन्होंने शानदार शतक लगाया था. पहली पारी में उन्होंने 269 रन बनाकर इतिहास रच दिया था, जबकि दूसरी पारी में उन्होंने 161 रन बनाए थे. उनकी इस शानदार पारी की मदद से भारत ने 58 साल के बाद बर्मिंघम में जीत का सूखा खत्म किया था. उधर, इंग्लैंड के अंडर-19 के कप्तान हम्जा शेख ने भी अपनी बल्लेबाजी से काफी प्रभावित किया.

हम्जा शेख ने ठोका शतक

इंग्लैंड के अंडर-19 टीम के कप्तान हम्जा शेख ने भारत के खिलाफ पहले यूथ टेस्ट में सबसे ज्यादा 196 रन बनाए. इसमें दोनों ही पारियों में उन्होंने फिफ्टी प्लस स्कोर बनाया. पहली इनिंग में हामजा शेख ने 84 रन बनाए, जबकि दूसरी पारी में शतक लगाते हुए उन्होंने 112 रन बनाए.

हम्जा के शतक की खास बात ये रही कि वो रन चेज में उनके बल्ले से निकले. भारत की अंडर-19 टीम ने इंग्लैंड के सामने 350 रन का टारगेट रखा था, जिसका पीछा करते हुए उसने 4 दिनी टेस्ट मैच के आखिरी दिन 7 विकेट पर 270 रन बनाए. इसमें 112 रन अकेले हम्जा शेख के रहे. उनकी इस कप्तानी पारी की बदौलत ही इंग्लैंड की अंडर-19 टीम टेस्ट मैच को ड्रॉ कराने में कामयाब रही.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
ligue-bretagne-triathlon.com
pin-ups.ca
pinups.cl
tributementorship.com
urbanofficearchitecture.com
daman game login