Explore

Search
Close this search box.

Search

November 21, 2024 6:14 pm

लेटेस्ट न्यूज़

Lok Sabha Elections 2024: ओपिनियन पोल के नतीजों ने किसकी बढ़ा दी टेंशन, देखें कहां कौन आगे

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

नई दिल्ली : 2024 के चुनावी रण का आगाज हो चुका है। 19 अप्रैल को पहले चरण की वोटिंग, जब मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के लिए घर से निकलेंगे। कुल फेज में चुनाव होने हैं। 4 जून को काउंटिंग और रिजल्ट का दिन है। जब पूरे देश की जनता का फैसला सबके सामने आएगा। हालांकि, पहले फेज की वोटिंग से पहले एबीपी सीवोटर ने ओपिनियन पोल किया। इसमें चुनाव से ठीक पहले देश का मूड जानने की कोशिश की गई। खास तौर पर जिस तरह से बीजेपी ने एनडीए गठबंधन के लिए लगातार 400 पार का नारा बुलंद किया, उसे लेकर लोगों में खासी दिलचस्पी है। हर कोई ये जानना चाहता है कि क्या केंद्र की सत्ताधारी पार्टी अपना टारगेट पूरा करने में सफल हो रही। ताजा सर्वे में ऐसा होता नजर नहीं आ रहा। बीजेपी के नेतृत्व वाला एनडीए गठबंधन 400 के करीब तो पहुंचता दिख रहा लेकिन टारगेट से कम ही है।

Approved Plot in Jaipur @ 3.50 Lakh call 9314188188
ताजा सर्वे में 370 के पार पहुंचा NDA

देश की 543 लोकसभा सीटों पर एबीपी न्यूज के लिए सीवोटर ने ओपिनियन पोल किया। इसमें एनडीए के खाते में 373 सीटें जाती दिख रही हैं। वहीं कांग्रेस के नेतृत्व वाले इंडी अलायंस का आंकड़ा 155 सीट पर ही अटकता नजर आ रहा। अन्य को 15 सीट मिलती नजर आ रही। वोट पर्सेंट की बात करें तो एबीपी-सीवोटर के ओपिनियन पोल में एनडीए को 47 फीसदी वोट मिलते नजर आ रहे। इंडिया गठबंधन भी करीब 40 फीसदी वोट हासिल करता दिख रहा। अन्य को 13 फीसदी मत मिलने के आसार हैं।

Health Tips: तरबूज खाने के बाद भूलकर भी न खाएं ये 4 चीजें, सेहत को हो सकते हैं कई नुकसान

किस राज्य में NDA आगे, कहां INDIA लगा रहा जोर, देखिए पूरी लिस्ट
राज्य NDA INDIA अन्य
उत्तर प्रदेश 73 7 0
बिहार 33 7 0
मध्य प्रदेश 28 1 0
छत्तीसगढ़ 10 1 0
पंजाब 2 7 4 (AAP)
हरियाणा 9 1 0
उत्तराखंड 5 0 0
गुजरात 26 0 0
राजस्थान 25 0 0
दिल्ली 7 0 0
झारखंड 13 1 0
ओडिशा 13 1 0
महाराष्ट्र 30 18 0
हिमाचल प्रदेश 4 0 0
तेलंगाना 5 10 2
आंध्र प्रदेश 20 0 5 (YSRCP)
तमिलनाडु 0 39 0
कर्नाटक 23 5 0
केरल 0 20 0
असम 12 2 0
जम्मू-कश्मीर 2 3 0
गोवा 1 1 0
नॉर्थ ईस्ट 8 2 1

 

जानिए केंद्र शासित प्रदेशों में कौन मार रहा बाजी

एबीपी-सीवोटर के ओपिनियन पोल में बात करें केंद्रशासित प्रदेश की तो तीन जगह एनडीए और दो जगह इंडी अलायंस बाजी मारता दिख रहा है। अंडमान, दादर नगर हवेली, दमन दीव में एनडीए जीत दर्ज करती नजर आ रही। वहीं लक्षद्वीप और पुडुचेरी सीट इंडी गठबंधन के खाते में जाती दिख रही। इस सर्वे में 5 राज्य ऐसे हैं जहां बीजेपी क्लीन स्वीप करती दिख रही है। हालांकि, यूपी में एनडीए गठबंधन को 73 सीट आने आसार हैं। विपक्षी इंडी अलायंस को 7 सीटों पर संतोष करना होगा। वहीं मायावती को यूपी में खाली हाथ रहना पड़ सकता है। हम आपको बता दें कि ये ओपिनियन पोल है, जिसके जरिए देश की जनता मूड भांपने की कोशिश की गई है। चुनाव के फाइनल नतीजे 4 जून को आएंगे।

Sanjeevni Today
Author: Sanjeevni Today

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर