लोकसभा चुनाव 2024 में राजस्थान में माहौल काफी गरम है. यहां दूसरे चरण में 26 अप्रैल को 13 लोकसभा सीटों पर मतदान होने वाला है. वहीं बीजेपी दूसरे चरण के लिए पूरी ताकत झोंक रही है. इस बीच बीजेपी प्रत्याशियों की जीत के लिए अब फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत राजस्थान के कई लोकसभा सीटों पर दौरा करेंगी. फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत 23 ,24 अप्रैल को जोधपुर व पाली बाड़मेर में रोड शो करने वाली है. कंगना यहां लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में रोड शो कर वोट के समर्थन के लिए आ रही है.
Approved Plot in Jaipur @ 3.50 Lakh call 9314188188
भाजपा की ओर से कंगना का 23 अप्रैल का पूरा कार्यक्रम जारी किया गया है. भाजपा की ओर से जारी किए गए कार्यक्रम के तहत कंगना दोपहर 2:00 बजे जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचेगी. जहां से कंगना रनौत पाली में शाम 5:00 बजे भाजपा प्रत्याशी पी पी चौधरी के समर्थन में रोड शो करेगी और पाली से वापस आने के बाद शाम 7:00 बजे जोधपुर में भाजपा प्रत्याशी गजेंद्र सिंह शेखावत के समर्थन में रोड शो करेगी.
Lok Sabha Elections 2024: वोटिंग से पहले ही सूरत सीट से जीत गए BJP उम्मीदवार, जानिए क्या है वजह?
हवाई मार्ग से करेंगी दिल्ली वापसी
इस रोड शो के बाद में कंगना रनौत का रात्रि विश्राम जोधपुर में ही रखा गया है. वहीं 24 अप्रैल को वह हवाई मार्ग से जोधपुर से जैसलमेर जाएगी और जैसलमेर मैं हनुमान चौराहे से गड़ीसर चौराहे तक करीब डेढ़ किलोमीटर के रोड शो में हिस्सा लेगी और लोकसभा प्रत्याशी कैलाश चौधरी के पक्ष में मतदान की जनता से अपील करेगी. जैसलमेर में रोड शो के बाद कंगना रानोत बाड़मेर जाएगी जहां विवेकानंद सर्किल से गांधी चौक तक करीब डेढ़ किलोमीटर का रोड शो करेगी और वहां पर भी कैलाश चौधरी के समर्थन में लोगों से मतदान करने की अपील करेगी. बाड़मेर में रोड शो समापन के बाद कंगना रनौत वापस दिल्ली के लिए हवाई मार्ग से रवाना होगी.