लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण में राजस्थान की 12 सीट भी शामिल हैं, जिन पर 20 मार्च से नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू होगी।राजस्थान की 25 सीटों में से अभी तक भाजपा ने 15 व कांग्रेस ने 10 सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए हैं। शेष सीटों पर प्रत्याशियों के नाम फाइनल कर लिए गए हैं। सूची कभी भी जारी हो सकती है।
जयपुर में अप्रूवड प्लॉट मात्र 7000/- प्रति वर्ग गज 9314188188
इन सीटों पर उतारने हैं प्रत्याशी
भाजपा: जयपुर, जयपुर ग्रामीण, दौसा, भीलवाड़ा, अजमेर, करौली-धौलपुर, श्रीगंगानगर, झुंझुनूं, राजसमंद, टोंक-सवाई माधोपुर।
कांग्रेस: श्रीगंगानगर, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, करौली-धौलपुर, दौसा, अजमेर, नागौर, पाली, बाड़मेर, बांसवाड़ा, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा व झालावाड़-बारां।
जयपुर में कांग्रेस की टिकट के दावेदार
राजधानी जयपुर में लोकसभा की दो सीट हैं जयपुर व जयपुर ग्रामीण। कांग्रेस ने भी यहां पर अभी तक अपना उम्मीदवार घोषित नहीं किया। भाजपा की कांग्रेस में दावेदारों की लिस्ट छोटी है। जयपुर शहर में लोकसभा चुनाव 2024 के आरआर तिवाड़ी का नाम चर्चा है, जो विधानसभा चुनाव 2023 हवामहल सीट पर भाजपा के बालमुकुंद आचार्य के सामने चुनाव हार गए थे।
आरआर तिवाड़ी के अलावा कांग्रेस विधायक रफीक खान, पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास और डॉ. महेश जोशी भी जयपुर शहर सीट से टिकट के लिए दावेदारी जता रह हैं। वहीं, जयपुर ग्रामीण सीट पर सचिन पायलट के करीबी नेता अनिल चोपड़ा टिकट मांग रहे हैं।
जयपुर से भाजपा के दावेदार
शहरी सीट पर
-रामचरण बोहरा
-अरुण चतुर्वेदी
-शहर भाजपा अध्यक्ष राघव शर्मा
-पूर्व शहर अध्यक्ष शैलेंद्र भार्गव
-पंजाबी महासभा के रवि नैय्यर
-सुनील कोठारी
-विधायक गोपाल शर्मा
-पंडित सुरेश मिश्रा
-ज्योति खंडेलवाल
-पूर्व महापौर विष्णु लाटा
-अशोक लाहोटी
-उप महापौर पुनीत कर्णावट
-विप्र सेना प्रमुख सुनील तिवाड़ी
-सुमन शर्मा
-मंजू शर्मा
-राखी राठौड़
ग्रामीण सीट पर
-लालचंद कटारिया
-पूर्व सैन्य अधिकारी प्रियंका चौधरी
-राव राजेंद्र सिंह
-राजपाल सिंह शेखावत
-लोकेंद्र सिंह कालवी के पुत्र भवानी सिंह कालवी
राजस्थान में भाजपा कांग्रेस के अब तक के घोषित उम्मीदवार
1. गंगानगर (एससी) बीजे पी- कांग्रेस-
2. बीकानेर (एससी) बीजे पी-अर्जुन राम मेघवाल कांग्रेस-गोविंद राम मेघवाल
3. चूरू बी जे पी-देवेन्द्र झाझड़िया कांग्रेस-राहुल कस्वां
4. झुंझुनूं कांग्रेस-बृजेन्द्र सिंह ओला
5. सीकर बीपेजी-सुमेधानंद सरस्वती
6. जयपुर ग्रामीण
7. जयपुर
8. अलवर बीजेपी- भूपेन्द्र यादव कांग्रेस- ललित यादव
9. भरतपुर (एससी) बीजेपी- रामस्वरूप कोली कांग्रेस-संजना जाटव
10. करौली-धौलपुर (एससी)
11. दौसा (ST)
12. टोंक-सवाई माधोपुर कांग्रेस-हरीश चंद्र मीना
13. अजमेर
14. नागौर बीजेपी-ज्योति मिर्धा
15. पाली बीजेपी-पीपी चौधरी
16. जोधपुर बीजेपी- गजेंद्र सिंह शेखावत कांग्रेस-करण सिंह उंचरिया
17. बाड़मेर बीजेपी-कैलाश चौधरी
18. जालौर बीजेपी-लुंबाराम चौधरी कांग्रेस-वैभव गहलोत
19. उदयपुर (एसटी) बीजेपी-मन्नालाल रावत कांग्रेस-ताराचंद मीना
20. बांसवाड़ा (एसटी) बीजेपी-महेंद्रजीत सिंह मालवीय
21. चित्तौड़गढ़ बीजेपी-चन्द्र प्रकाश जोशी कांग्रेस-उदय लाल आंजना
22. राजसमंद
23. भीलवाड़ा
24. कोटा बीजेपी-ओम बिड़ला
25. झालावाड़-बारां बीजेपी-दुष्यन्त सिंह