Jaipur News: चुनावी मौसम में तेल-गैस कंपनियों ने कॉमर्शियल उपयोग के गैस सिलेंडर की कीमतों में कमी की है. घरेलू उपयोग के सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है. तेल-गैस कंपनियों की ओर से जारी नई दरों के मुताबिक कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के तौर पर 31.50 रुपए सस्ता हुआ है.
जयपुर में अप्रूवड प्लॉट मात्र 7000/- प्रति वर्ग गज 9314188188
नई कीमत के बाद कॉमर्शियल सिलेंडर 1818 की जगह 1786.50 रुपये में मिलेगा. इससे पहले कंपनियों ने एक मार्च को कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में 26 रुपए और जबकि फरवरी 13.50 रुपये प्रति सिलेंडर का इजाफा किया था. वहीं तेल कंपनियों ने घरेलू उपयोग के सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है. वर्तमान में बाजार में घरेलू उपयोग का सिलेंडर 806 रुपये में ही मिलेगा.
गौरतलब है कि राजस्थान में तीनों तेल गैस कंपनियों के एक करोड़ 75 लाख 48 हजार से ज्यादा उपभोक्ता हैं. अगस्त 2023 में केंद्र सरकार ने खुद के स्तर पर घरेलू गैस सिलेंडर पर 200 रुपये कम करने की घोषणा की थी और मार्च माह में 100 रुपये कम किये थे.
Pakistan: भाई बना हैवान, बहन का रेप कर पिता के सामने गला घोंटकर हत्या की
मुख्य बिंदु
31.50 रुपये सस्ता हुआ कॉमर्शियल सिलेंडर.
अब 1786.50 रुपये में मिलेगा कॉमर्शियल सिलेंडर.
1818 की जगह 1786.50 रुपये में मिलेगा कॉमर्शियल सिलेंडर.
1 मार्च को 26 रुपये महंगा हुआ था कॉमर्शियल सिलेंडर.
घरेलू सिलेंडर के दाम 806 रूपये यथावत.
हर माह तेल कंपनियां करती है दामों की समीक्षा
भजनलाल सरकार के 100 दिन पूरे, कांग्रेस का आरोप- 50 दिन सरकार बनाने और 50 दिन तबादलों में गुजरे
भजनलाल सरकार के 100 दिन पूरे हो गए हैं. इस पर विपक्ष ने सरकार पर 50 दिन सरकार बनाने और 50 दिन तबादलों में गुजारने का आरोप लगाया है. इस पर सीएम भजनलाल शर्मा का बयान सामने आया है.
सीएम भजनलाल शर्मा ने कांग्रेस के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि यह कांग्रेस का खिसियानापन है. वह अपनी किसी भी सरकार के 100 दिन के कामकाज को देख लें उनकी जुबान बंद हो जाएगी.
सीएम शर्मा ने कहा कि हम जनता के प्रति समर्पित भाव से कम कर रहे हैं आगे–आगे देखते जाइए. कांग्रेस राज में अपराधी भाग जाते थे लेकिन अब पकड़े जाते हैं, सख्त कार्रवाई भी होती है.सीएम ने कहा कि हम सत्ता नहीं, सेवा कार्य के लिए सरकार में आए हैं. 3 महीने में संकल्प पत्र की 45 फीसदी घोषणाएं पूरी करने का उन्होंने दावा किया.