Explore

Search
Close this search box.

Search

December 3, 2024 10:41 pm

लेटेस्ट न्यूज़

Lok Sabha Election Results: जयराम रमेश ने अधिकारियों को दे दी चेतावनी; रुझानों में कांग्रेस का ‘सैकड़ा….’

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email
जीत दर्ज करने के बाद क्या बोले शिवराज सिंह चौहान?

विदिशा से जीत दर्ज करने के बाद शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि यह जनता की जीत है. पीएम मोदी के नेतृत्व में हमें यह जीत मिली है. उन्होंने कहा, “मैं जनता को प्रणाम करता हूं, जनता मेरे लिए भगवान है. उन्होंने मेरे लिए ऐसा प्यार दिखाया जिसे मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हम विदिशा संसदीय क्षेत्र को आदर्श संसदीय क्षेत्र बनाने का पूरा प्रयास करूंगा. भाजपा मध्य प्रदेश में सभी 29 सीटें जीत रही है और लगातार तीसरी बार NDA 300 पार जा रहा है यह जनता का PM मोदी के प्रति विश्वास दिखाता है.”

Lok Sabha Election Results 2024 Live: मुंबई की छह सीटों पर कौन जीता-कौन हारा? यहां देखें नतीजे

मुंबई की छह सीटों को लेकर चुनावी नतीजे

1. उत्तर पश्चिम सीट
अमोल कीर्तिकर ने दर्ज की जीत
रविन्द्र वायकर की हार

2. दक्षिण मध्य मुंबई
शिवसेना UBT से अनिल देसाई जीते
शिवसेना शिंदे से राहुल शेवाले की हार

3. दक्षिण मुंबई सीट
शिवसेना UBT अरविंद सांवत जीते
शिवसेना शिंदे से यामिनी जाधव की हार

4. नॉर्थ ईस्ट मुंबई
शिवसेना UBT संजय दीना पाटील आगे
बीजेपी से मिहिर कोटेचा की हार लगभग तय

5. उत्तर मुंबई सीट
बीजेपी से पीयूष गोयल जीते
कांग्रेस से भूषण पाटिल की हार

6. उत्तर मध्य मुंबई
कांग्रेस से वर्षा गायकवाड़ विजय
बीजेपी से एडवोकेट उज्ज्वल निकम की हार

मुंबई की 6 लोकसभा सीटो में से सिर्फ एक लगी बीजेपी के हाथ बाकी 5 पर महाविकास आघाड़ी जीती

Lok Sabha Election Results 2024 Live: यूपी की झांसी लोकसभा सीट से जीते बीजेपी प्रत्याशी अनुराग शर्मा

झांसी से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अनुराग शर्मा करीब 1 लाख मतों से जीते. कांग्रेस गठबंधन के प्रत्याशी पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन को हराया. अभी ओपचारिक घोषणा नहीं हुई.

News in Brief: घर बैठे जमा कर सकेंगे टैक्स; भवनों में क्यूआर कोड लगा रहा निगम…..

 

Lok Sabha Election Results: ‘कहां रह गई कमी, करेंगे इसका आकलन’, बोले हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा, “यह लोकतंत्र का जनादेश है, मुझे खुशी इस बात की है कि PM मोदी ने जिस ईमानदारी से देश को आगे बढ़ाने का काम किया है उसपर लोगों ने मुहर लगाई है… PM मोदी तीसरी बार देश की सेवा करेंगे… पिछली बार हरियाणा की 10 की 10 सीटें हमने जीती थी, इस बार कहां कमी रह गई उसका हम आकलन करेंगे।”

Lok Sabha Election Results: कांग्रेस नेता हरीश रावत बोले- ‘400 पार का नारा देने वाले नहीं छू पा रहे 273 का आंकड़ा’

कांग्रेस नेता हरीश रावत ने कहा, “हम जनता के आभारी है, लोगों ने परिवर्तन के लिए वोट दिया है, INDIA गठबंधन को वोट दिया है. जो ‘400 पार’ का नारा दे रहे थे उनके लिए 273 का आंकड़ा छूना भी मुश्किल हो गया है.”

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर