auruhana2.kz
autokolesa.kz
costacoffee.kz
icme2017.org
kenfloodlaw.com
Vavada
Chicken Road
카지노 사이트 추천
betify

Explore

Search

August 6, 2025 7:17 am

जानें ट्रंप के भाषण की ये 10 बड़ी बातें……..’टैरिफ वॉर से लेकर थर्ड जेंडर तक फिर अंडों की महंगाई…, जानें ट्रंप के भाषण की ये 10 बड़ी बातें

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

Donald Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं और अमेरिका को फिर से महान बनाने का संकल्प दोहराया. अपने संबोधन को ‘The Renewal of the American Dream’ नाम दिया गया, जिसमें उन्होंने रूस-यूक्रेन युद्ध, टैरिफ वॉर, सीमा सुरक्षा और अर्थव्यवस्था जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा की.

 ‘अमेरिका फिर से महान बन रहा है’

आपको बता दें कि ट्रंप ने अपने भाषण की शुरुआत ‘America Is Back’ कहकर की. उन्होंने कहा कि अमेरिका का गौरव, आत्मविश्वास और मोमेंटम वापस आ गया है. अब अमेरिकी नागरिक अपने सभी सपनों को पूरा कर सकते हैं.

अफवाहों पर वकील का आया रिएक्शन- ‘काफी गलत…..’अभी नहीं हुआ धनश्री-युजवेंद्र का तलाक…..

सीमा सुरक्षा पर बड़ा दावा

वहीं ट्रंप ने कहा कि उन्होंने अमेरिका की सीमाओं को सुरक्षित बनाने के लिए सेना और सीमा गश्ती दल को तैनात किया है. उनके प्रशासन में अवैध प्रवास की घटनाएं अब तक के सबसे निचले स्तर पर आ गई हैं.

भारत पर 100% टैरिफ लगाने की चेतावनी

बता दें कि अपने संबोधन के दौरान ट्रंप ने भारत का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा, ”भारत हम पर 100% टैरिफ लगाता है, अब से जो भी देश अमेरिका पर जितना टैरिफ लगाएगा, हम भी उस पर उतना ही टैरिफ लगाएंगे.”

नस्ल और लिंग के आधार पर नहीं, बल्कि योग्यता के आधार पर नौकरी

इसके अलावा, राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, ”हमारा मानना है कि चाहे आप डॉक्टर, अकाउंटेंट, वकील या एयर ट्रैफिक कंट्रोलर हों, आपको कौशल और योग्यता के आधार पर नियुक्त किया जाना चाहिए, ना कि नस्ल या लिंग के आधार पर. सुप्रीम कोर्ट के एक ऐतिहासिक फैसले के बाद हमने यह नीति लागू कर दी है.”

ट्रांसजेंडर अधिकारों पर कड़ा फैसला

आगे ट्रंप ने कहा, ”हमने अपने पब्लिक स्कूलों से क्रिटिकल रेस थ्योरी का जहर निकाल दिया है. मैंने एक आदेश पर हस्ताक्षर किए हैं, जिससे यह अमेरिकी सरकार की आधिकारिक नीति बन गई है कि केवल दो लिंग हैं – रुष और महिला.”

जलवायु परिवर्तन और वैश्विक समझौतों पर हमला

ट्रंप ने कहा कि उन्होंने पेरिस जलवायु समझौते, भ्रष्ट विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) और संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (UNHRC) से अमेरिका को अलग कर लिया है. उन्होंने जलवायु परिवर्तन को एक ‘घोटाला’ बताते हुए इसे खत्म करने की बात कही.

अंडों की बढ़ती कीमतों पर ट्रंप का वादा

अमेरिकी अर्थव्यवस्था की चर्चा करते हुए ट्रंप ने कहा, ”अंडों की कीमतें बेकाबू हो गई हैं, लेकिन मैं वादा करता हूं कि अमेरिका को फिर से सस्ता बनाऊंगा. मेरी प्राथमिकता हमारी अर्थव्यवस्था को बचाना और कामकाजी परिवारों को राहत देना है.”

महिलाओं ने ट्रंप की नीतियों का किया विरोध

बता दें कि ट्रंप के भाषण के दौरान डेमोक्रेटिक वीमेंस कॉकस की सदस्यों ने गुलाबी रंग का पैंटसूट पहनकर उनका विरोध जताया. इससे साफ है कि ट्रंप की नीतियों को लेकर अमेरिकी राजनीति में तीखी बहस जारी है.

अमेरिकी चुनाव के लिए ट्रंप का मजबूत संदेश

बहरहाल, इस संबोधन को ट्रंप के आगामी चुनावी अभियान का हिस्सा माना जा रहा है. उन्होंने अमेरिका की अर्थव्यवस्था, राष्ट्रीय सुरक्षा और सामाजिक नीतियों को लेकर अपना दृष्टिकोण स्पष्ट किया और जनता को भरोसा दिलाया कि वे अमेरिका को फिर से महान और शक्तिशाली बनाएंगे.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
ligue-bretagne-triathlon.com
pin-ups.ca
pinups.cl
tributementorship.com
urbanofficearchitecture.com
daman game login