Explore

Search

July 1, 2025 6:56 pm

इंग्लैंड दौरे पर कहीं हो न जाए बड़ा नुकसान……’IPL के 6 फ्लॉप खिलाड़ियों को मिली टेस्ट टीम में जगह…..

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

20 जून से टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. इस मुश्किल दौरे के लिए भारतीय टीम में 6 ऐसे खिलाड़ी शामिल किए गए हैं, जो IPL 2025 में पूरी तरह से फ्लॉप रहे हैं. ये खिलाड़ी इस सीजन में कुछ खास नहीं कर पाए. इसमें से एक खिलाड़ी को भारतीय टेस्ट टीम का उप कप्तान भी बनाया गया है. अब ऐसे में सवाल ये उठता है कि क्या ये 6 क्रिकेटर अंग्रेजों के खिलाफ कुछ अच्छा प्रदर्शन कर पाते हैं या टीम की लुटिया ही डूबो देंगे. इन क्रिकेटरों में सबसे बड़ा नाम ऋषभ पंत का है. जिन्हें टेस्ट टीम का वाइस कैप्टन बनाया गया है. इसके अलावा पांच और खिलाड़ी हैं जो IPL 2025 में संघर्ष करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

कनेक्शन जांच रही पुलिस……’ज्योति मल्होत्रा से पुरी में हुई थी मुलाकात अब इस यूट्यूबर पर हो सकता है एक्शन…….

इन खिलाड़ियों के चयन पर सवाल

ऋषभ पंत : टीम इंडिया के उप कप्तान ऋषभ पंत इस सीजन में बल्ले से संघर्ष करते हुए नजर आए. इसका असर उनकी टीम पर भी पड़ा और लखनऊ सुपर जायंट्स IPL 2025 के पहले दौर से ही बाहर हो गई. IPL के सबसे महंगे खिलाड़ी पंत ने इस सीजन में 13 मैच खेले. इसमें वो 13.72 की औसत से केवल 153 रन बनाए हैं. उनके इस खराब प्रदर्शन के बावजूद उन्हें टेस्ट टीम में जगह मिल गई.

नीतीश रेड्डी : सनराइजर्स हैदराबाद के ऑलराउंडर नीतीश रेड्डी IPL 2025 में एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए हैं. उन्होंने 12 मैचों में 182 रन और केवल दो विकेट ही हासिल कर पाए हैं. हालांकि टेस्ट क्रिकेट उन्होंने अभी तक अच्छा प्रदर्शन किया है. 5 टेस्ट मैचों उन्होंने 37.25 की औसत से 298 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक भी शामिल है. इसके अलावा उन्होंने 5 विकेट भी हासिल किए हैं.

करुण नायर : इस सीजन के अपने पहले मैच में धमाकेदार प्रदर्शन करने के बाद करुण नायर का बल्ला खामोश ही हो गया. उन्होंने 7 मैचों में केवल 22 की औसत से 154 रन बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने तिहरा शतक जरूर लगाया है, लेकिन उनके मौजूदा फॉर्म को देखकर ऐसा लगता है कि इंग्लैंड दौरे पर उनकी बल्लेबाजी की कड़ी परीक्षा होगी.

वॉशिगटन सुंदर : गुजरात टाइटंस का यह ऑलराउंडर गेंद और बल्ले दोनों से इस सीजन में बुरी तरह से फ्लॉप रहा है. उन्होंने 5 मैचों में केवल 85 रन और दो विकेट हासिल किए हैं. टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 9 मैच खेले हैं, जिसमें सुंदर ने 468 रन और 25 विकेट हासिल किए हैं.

आकाश दीप : लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज आकाश दीप इस सीजन में 6 मैचों में केवल 3 ही विकेट चटकाए पाए हैं. चोट के बाद उन्होंने IPL 2025 में वापसी की, लेकिन उनका प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा. जहां तक टेस्ट क्रिकेट का सवाल है तो उन्होंने 7 टेस्ट मैचों में 15 विकेट हासिल किए हैं.

शार्दुल ठाकुर : LSG के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने IPL 2025 के शुरुआती मैचों में शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन इसके बाद वो विकेट लेने के लिए तरसते रहे. उन्होंने इस सीजन में 10 मैचों में 13 विकेट चटकाए हैं. इसके अलावा उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 11 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 31 विकेट हासिल किए हैं. अब देखना है कि इंग्लैंड दौरे पर शार्दुल क्या कमाल दिखा पाते हैं.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर