Explore

Search

December 21, 2024 6:50 pm

लेटेस्ट न्यूज़

Kolkata Doctor Murder: कोलकाता डॉक्टर मामले पर भारत को कर रहा बदनाम………’कब सुधरेगा पाकिस्तान? अपना घर संभल नहीं रहा….

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

भारत के अंदरूनी मामलों में पाकिस्तान ने एक बार फिर से टांग अड़ाने की कोशिश की है. पाकिस्तान, भारत को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बदनाम करने की अपनी पुरानी आदत से बाज नहीं आ रहा है. एक बार फिर से पाकिस्तान ने कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में ट्रेनी लेडी डॉक्टर के साथ रेप और मर्डर मामले पर राजनीति करना शुरू कर दी है. पाकिस्तान मेडिकल एसोसिएशन ने वैसे तो इस मामले में भारतीय डॉक्टरों के प्रोटेस्ट का समर्थन किया है, लेकिन जिस तरह से पाकिस्तानी डॉक्टरों के एसोसिशन ने पत्र लिखा है, उससे कई सवाल खड़े होते हैं, जो भारत बर्दाश्त नहीं करेगा. पत्र की लिखावट से साफ झलकता है कि पाकिस्तान डॉक्टरों के इस हड़ताल के बहाने दुनिया में भारत को बदनाम करने की कोशिश कर रहा है.

दरअसल, पाकिस्तान मेडिकल एसोसिएशन ने शुक्रवार को एक पत्र जारी किया है. इस पत्र में कोलकाता के आरजी मेडिकल कॉलेज में एक ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुई रेप और हत्या की घटना को निंदा किया गया है. लेकिन, वह भारतीय डॉक्टरों के हड़ताल को समर्थन करने के साथ-साथ विश्व स्तर पर इस घटना को ले जाने की बात कर रहा है. पत्र के लहजे से साफ झलकता है कि वह भारत की छवि और लोकतंत्र को विश्व में बदनाम करने की योजना बना रहा है.

जवाब में कहा- सच कड़वा होता है…….’पता था दोस्त का पति है! कृतिका ने जानकर की अरमान को रिझाने की कोशिश…..

पाकिस्तान आदत से बाज नहीं आ रहा है

पाकिस्तान मेडिकल एसोसिएशन के महासचिव डॉ. अब्दुल गफूर शोरो ने पत्र में लिखा है कि कोलकाता में एक स्नातकोत्तर छात्रा के साथ बलात्कार के बाद हत्या के हालिया जघन्य अपराध ने वैश्विक आक्रोश और निंदा को जन्म दिया है. पाकिस्तान मेडिकल एसोसिएशन (पीएमए) हिंसा के इस क्रूर कृत्य की कड़ी निंदा करता है और इस कठिन समय में पीड़ित परिवार के साथ एकजुटता से खड़ा है. हिंसा के इस संवेदनहीन कृत्य ने न केवल एक होनहार युवा डॉक्टर की दुनिया छीन ली है, बल्कि उसके प्रियजनों की आशाओं और सपनों को भी चकनाचूर कर दिया है. इस बर्बर अपराध के अपराधियों को तुरंत न्याय के कटघरे में लाया जाना चाहिए और उनके कार्यों के लिए जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए.’

इतना तक तो ठीक था लेकिन, देखिए, शोरो ने आगे लिखा है कि इस दुखद घटना के आलोक में पाकिस्तान मेडिकल एसोसिएशन वर्ल्ड मेडिकल एसोसिएशन से हस्तक्षेप करने और यह सुनिश्चित करने का आग्रह करता है कि दोषियों को पकड़ा जाए और न्याय मिले. यह जरूरी है कि अंतरराष्ट्रीय चिकित्सा समुदाय इस तरह के अत्याचारों की निंदा करने के लिए एक साथ आए और दुनिया भर में स्वास्थ्य पेशेवरों के लिए एक सुरक्षित वातावरण बनाने की दिशा में काम करे.’

पाकिस्तान को मिल गया भारत को बदनाम करने का मौका

ताज्जुब की बात यह है कि पाकिस्तान मेडिकल एसोसिएशन के पत्र को हड़ताली डॉक्टरों के व्हाट्सप ग्रुप में डालकर महिमामंडन किया जा रहा है. इसमें कोई दो राय नहीं है कि कोलकाता की घटना निंदनीय है. लेकिन, इस बहाने पाकिस्तान अब भारत के अंदरुनी मामलों को दुनिया को बताएगी कि देखिए भारत में क्या हो रहा है? डॉक्टरों की मांग को भारत या पश्चिम बंगाल की सरकार मान नहीं रही है.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर