Explore

Search

April 24, 2025 3:09 pm

लेटेस्ट न्यूज़

जानकर आ जाएगा तरस: भारत और पाकिस्तान टीम के सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट में है इतने करोड़ का अंतर…..

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

बीसीसीआई ने हाल ही में टीम के खिलाड़ियों के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट का ऐलान किया है. जिसमें कुल 34 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. इन खिलाड़ियों के 4 ग्रेड में बांटा गया है. वहीं, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पिछले साल अपने खिलाड़ियों के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट की लिस्ट जारी की थी, जिसमें 25 खिलाड़ियों को जगह मिली थी. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल ये है कि इन दोनों देशों के क्रिकेटर्स के सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट में कितना अंतर है और भारत के मुकाबले पाकिस्तानी खिलाड़ियों को कितना पैसा मिलता है.

मिलेंगे ये जबरदस्त फायदे: सेब और संतरे पर नमक की जगह दालचीनी पाउडर मिलाकर खाएं……

BCCI के सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट से खिलाड़ियों की कमाई

बीसीसीआई ने अपने इन 34 खिलाड़ियों को 4 ग्रेड में बांटा है. भारत में ग्रेड ए+ में खिलाड़ी को हर साल 7 करोड़ रुपए दिए जाते हैं. यानी हर महीने उसे 58.3 लाख रुपए की कमाई होती है. ग्रेड ए के खिलाड़ियों को हर साल 5 करोड़ रुपए, ग्रेड बी के खिलाड़ियों को 3 करोड़ और ग्रेड सी के खिलाड़ियों को 1 करोड़ रुपए दिए जाते हैं. बीसीसीआई की सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट लिस्ट में 4 खिलाड़ी ग्रेड ए+ का हिस्सा हैं. वहीं, ग्रेड ए में 6 खिलाड़ी, ग्रेड बी में 5 खिलाड़ी और ग्रेड सी में 19 खिलाड़ी शामिल हैं.

पाकिस्तान खिलाड़ियों को कितना पैसा मिलता है?

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भी सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट खिलाड़ियों को 4 कैटेगरी में रखा है. उन्होंने ए कैटेगरी में 2 खिलाड़ी, बी कैटेगरी में 3 खिलाड़ी, सी कैटेगरी में 9 खिलाड़ी और डी कैटेगरी में 11 खिलाड़ियों को शामिल कर रहा था. वह अपने ग्रेड ए के खिलाड़ियों को हर महीने 4.5 मिलियन पीकेआर यानी 13.69 लाख भारतीय रुपए देती है. इस हिसाब से ग्रेड ए खिलाड़ी को सालाना 1.65 करोड़ रुपए ही मिलते हैं, जो ग्रेड बी के भारतीय खिलाड़ियों से भी कम है. ग्रेड बी के खिलाड़ियों को पीकेआर 3 मिलियन यानी लगभग 9 लाख भारतीय रुपए दिए जाते हैं. ग्रेड सी और डी में आने खिलाड़ियों को हर महीने 0.75-1.5 मिलियन पीकेआर यानी 2 लाख से 4.5 लाख रुपए के आसपास मिलते हैं.

PCB की सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट लिस्ट

कैटेगरी A: बाबर आजम और मोहम्मद रिज़वान

कैटेगरी B: नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी और शान मसूद

कैटेगरी C: अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, नोमान अली, सैम अयूब, साजिद खान, सलमान अली आगा, सऊद शकील और शादाब खान

BCCI की सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट लिस्ट

ग्रेड A+: रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा.

ग्रेड A: मोहम्मद सिराज, केएल राहुल, शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या, मोहम्मद शमी, ऋषभ पंत.

ग्रेड B: सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, यशस्वी जायसवाल और श्रेयस अय्यर.

ग्रेड C: रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, वॉशिंगटन सुंदर, मुकेश कुमार, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, रजत पाटीदार, ध्रुव जुरेल, सरफराज खान, नितीश कुमार रेड्डी, ईशान किशन, अभिषेक शर्मा, आकाश दीप, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर