Explore

Search

October 15, 2025 4:09 am

जानिए कौन-कौन से डिवाइस हुए लिस्ट से बाहर…….’Apple ने बंद किए कई पुराने MacBook और iPad मॉडल……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

Apple ने हाल ही में अपने नए MacBook Air (15-इंच), iPad और iPad Air के नए मॉडल लॉन्च किए हैं। हर बार की तरह इस बार भी नए प्रोडक्ट्स की लॉन्चिंग के बाद कंपनी ने कुछ पुराने डिवाइस को बंद करने का फैसला किया है। इसका मतलब यह है कि अब इन प्रोडक्ट्स का उत्पादन नहीं होगा लेकिन जो स्टॉक पहले से मौजूद है वह ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर्स पर बिकता रहेगा।

Menstrual Cycle: ये कारण हो सकते हैं! क्या आपको पीरियड्स के दौरान थकान और कमजोरी महसूस होती है……

Apple ने इन डिवाइसेस को किया बंद

Apple ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट से MacBook Air (2024), iPad Air (2024), 10वीं जनरेशन iPad (2022), Mac Studio (M2 Max, 2023) और Mac Studio (M2 Ultra, 2023) को हटा दिया है।

क्यों हटाए गए ये डिवाइस?

Apple हर साल अपने प्रोडक्ट्स को अपग्रेड करता है और पुराने मॉडल को धीरे-धीरे बंद कर देता है। इस बार MacBook Air (2025), iPad Air (2025), 11वीं जनरेशन iPad (2025), Mac Studio (M3 Ultra, 2025) और Mac Studio (M4 Max, 2025) के लॉन्च होते ही कंपनी ने पुराने मॉडल की बिक्री रोक दी है।

10वीं जनरेशन iPad (2022) भी बंद

Apple ने 10वीं जनरेशन iPad को 2022 में लॉन्च किया था जो एक एंट्री-लेवल मॉडल था। इसकी शुरुआती कीमत ₹44,900 (64GB वाई-फाई वेरिएंट) थी। वहीं MacBook Air और iPad Air को भी पिछले साल नए प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया था लेकिन अब कंपनी ने इन्हें भी हटाने का फैसला लिया है।

क्या अभी भी मिलेंगे ये डिवाइस?

हालांकि जिन लोगों को ये डिवाइस खरीदने हैं वे इन्हें थर्ड-पार्टी ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर्स से खरीद सकते हैं लेकिन क्योंकि कंपनी इनका उत्पादन बंद कर चुकी है इसलिए जल्द ही इनकी उपलब्धता भी खत्म हो सकती है।

अगर आप नया iPad या MacBook लेने की सोच रहे हैं तो आपको नए लॉन्च हुए मॉडल्स पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि ये ज्यादा अपग्रेडेड और बेहतर परफॉर्मेंस वाले हैं।

Seema Reporter
Author: Seema Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर