auruhana2.kz
autokolesa.kz
costacoffee.kz
icme2017.org
kenfloodlaw.com
Vavada
Chicken Road
카지노 사이트 추천
betify

Explore

Search

August 25, 2025 12:18 pm

जानें यहां: अगर युद्ध होता है तो सीमा क्षेत्र के लोगों को अपने साथ क्या रखना चाहिए…….

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले का जवाब भारतीय सेना ने पाकिस्तान से ऑपरेशन सिंदूर के तहत ले लिया है. सेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK)में 9 अलग-अलग आतंकी ठिकानों पर हमला किया. इसमें अभी तक 90 से अधिक आतंकियों को ढेर किया जा चुका है. भारतीय सेना ने जिन 9 ठिकानों को टारगेट बनाया है उनमें बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद का हेडक्वार्टर और मुरीदके में लश्कर-ए-तैयबा का मुख्यालय समेत नौ आतंकी ठिकानें शामिल हैं.

भारत के करारा जवाब के बाद सीमा पर तनाव का माहौल है. ऐसे में सवाल उठता है कि अगर दोनों देशों के बीच युद्ध होता है तो बॉर्डर इलाकों के लोगों को फर्स्ट ऐड किट के तौर पर अपने साथ क्या रखना चाहिए. जिससे उन्हें फौरी तौर पर राहत मिल सके.

जंग होने की स्थिति में क्या करें

अगर युद्ध जैसी स्थिति बनती है तो सबसे पहले इन्हीं इलाकों को उसका असर झेलना पड़ता है. ऐसे में जरूरी है कि वहां के लोग पहले से ही कुछ तैयारियां करके रखें, खासतौर पर एक अच्छी फर्स्ट ऐड किट यानी प्राथमिक उपचार किट. यह किट मुश्किल वक्त में जान बचाने में मदद कर सकती है.

पिएं ये 4 प्री वर्कआउट ड्रिंक्स…….’गर्मियों में एक्सरसाइज के दौरान नहीं होगी डिहाइड्रेशन……

चलिए जानते हैं कि सीमा इलाकों में रहने वाला एक सामान्य इंसान को ऐसी फर्स्ट ऐड किट में क्या-क्या जरूरी चीजें रखनी चाहिए. जिससे उन्हें हालात बदलने पर तुरंत राहत मिल सकें.

जरूरी दवाइयां

पेनकिलर (दर्द की दवा) जैसे कि पैरासिटामोल या ब्रूफेन, बुखार की दवा, पैरासिटामोल या क्रोसिन, डायरिया/उल्टी की दवा- ओआरएस, इमोडियम या डोमपरिडॉन, एंटीसेप्टिक टैबलेट्स/क्रीम जैसे कि Dettol या Betadine या सेवलॉन जैसी क्रीम या लिक्विड अपने साथ रखने चाहिए.

पट्टियां, गॉज, याएंटीसेप्टिक लिक्विड और वाइप्स

बैंडेज (पट्टियां)- छोटे या बड़े घावों को बांधने के लिए, गॉज पैड्स, खून रोकने के लिए बहुत जरूरी, मेडिकल टेप- पट्टियों को चिपकाने के लिए ये सारी चीजें यहां पर रहने वाले लोग अपने साथ जरूर रखें. Dettol/Savlon घाव साफ करने के लिए. वेट वाइप्स या सैनिटाइजर हाथ साफ करने के लिए.

इमरजेंसी उपकरण

थर्मामीटर- बुखार मापने के लिए, छोटा कैंची और चिमटी (ट्वीजर)- कांच या कांटा निकालने के लिए, ग्लव्स (दस्ताने) संक्रमित चीजों से बचाव के लिए, टॉर्च और एक्स्ट्रा बैटरियां बिजली न होने की स्थिति में काम आएंगे.

व्यक्तिगत जरूरत की चीजें

जो लोग डायबिटीज, ब्लड प्रेशर या अस्थमा जैसी बीमारी से ग्रसित हैं, उन्हें अपनी रोज़ की दवाइयां भी इसमें जरूर रखनी चाहिए. छोटे बच्चों के लिए सिरप या बच्चा-विशेष दवाइयां भी रखें. महिलाओं के लिए सैनिटरी पैड्स आदि भी जरूरी हैं.

महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट्स की कॉपी

आधार कार्ड, राशन कार्ड, मेडिकल रिपोर्ट्स की फोटोकॉपी भी एक पॉलिथिन में सुरक्षित रख लें. ये इमरजेंसी में काम आ सकती हैं.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
ligue-bretagne-triathlon.com
pin-ups.ca
pinups.cl
tributementorship.com
urbanofficearchitecture.com
daman game login