बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम और फिल्म डायरेक्टर आदित्य धर के घर नन्हा मेहमान आया है। जी हां, यामी ने अपने पहले बच्चे को जन्म दिया है। इस बात की जानकारी खुद यामी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दी है। यामी ने बताया कि उनके घर लड्डू गोपाल का जन्म हुआ है। इतना ही नहीं, यामी ने अपने बेटे का नाम भी बताया है।
बताया अपने बेटे का नाम
यामी ने भारतीय पौराणिक कथाओं से प्रेरित मां और बेटे की एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की। इस तस्वीर पर लिखा, “हमें ये बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि हमारे घर नन्हा राजकुमार आया है। वेदविद्, जिन्होंने अक्षय तृतीया के शुभ दिन पर जन्म लेकर हमें गौरवान्वित किया, कृपया उन्हें अपना आशीर्वाद और प्यार प्रदान करें।”
Health Tips: घर पर ही बनाएं ये उपाय; गर्मियों में अपने चेहरे को ऐसे रखें तरोताजा….
क्या है वेदविद का मतलब?
कपल ने अपने बेटे का बहुत खास नाम रखा है। नाम पढ़ने के बाद समझ आ रहा है कि दोनों ने नाम तय करने से पहले बहुत सोच-विचार किया है। बता दें, हिंदू पौराणिक ग्रंथ के अनुसार, इस नाम का अर्थ है, ‘वह व्यक्ति जो वेदों में पारंगत हो।’
लोग कर रहे हैं तारीफ
लोग कपल की तारीफ कर रहे हैं। वे कह रहे हैं कि दोनों ने अपने बेटे का बहुत ही खूबसूरत नाम रखा है। एक ने लिखा, ‘वेदविद्- वेद (संस्कृत) का ज्ञान रखने वाला। सुंदर नाम, कपल को बधाई।’ दूसरे ने लिखा, ‘ये लोग अपनी संस्कृति से कितना जुड़े हुए हैं। बहुत खुशी हुई। फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े रहने के बाद भी इनके अंदर इतने अच्छे संस्कार हैं।’ तीसरे ने लिखा, ‘बहुत अच्छा नाम सोचा है। बधाई!’ फैंस के साथ-साथ सेलेब्स भी कपल को बधाई दे रहे हैं। यहां देखिए पोस्ट।