Explore

Search

December 22, 2024 5:36 pm

लेटेस्ट न्यूज़

जानिए कहां से कहां तक चलेगी नई मेट्रो: जयपुर मेट्रो का रूट क्लीयर! सर्वे के बाद तैयार होगी नई डीपीआर….

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

जयपुर: राजस्थान की भजनलाल सरकार जयपुर मेट्रो का विस्तार करने जा रही है। फेज टू के साथ नए रूट की संभावनाओं को तलाशा जा रहा है। राज्य सरकार के निर्देश पर स्वायत्त शासन विभाग ने सर्वे की तैयारी शुरू कर दी है। विभाग की ओर से नए रूट के लिए प्रस्ताव तैयार किए जा रहे हैं। फिलहाल मेट्रो सिर्फ एक रूट पर चलती है जिसका मार्ग मानसरोवर से रेलवे स्टेशन, सिंधी कैंप, चांदपोल होते हुए बड़ी चौपड़ तक है। इसी रूट के विस्तार के साथ अन्य मार्गों की तलाश की जा रही है ताकि यातायात को और सुगम किया जा सके।

फेज टू के मार्ग में भी होगा विस्तार

फेज वन अभी मानसरोवर से बड़ी चौपड़ तक है जिसको दोनों तरफ से आगे बढ़ाए जाने का काम शुरू हो गया है। फेज टू के तहत सीतापुरा से अंबाबाड़ी तक मेट्रो चलाया जाना प्रस्तावित था लेकिन अब इसे अंबाबाड़ी से आगे बढाकर विद्याधर नगर होते हुए विश्वकर्मा रोड नंबर 14 तक किए जाने पर विचार किया जा रहा है। टोंक रोड जयपुर की सबसे व्यस्ततम सड़कों में से एक है। टोंक रोड से विश्वकर्मा की ओर आने वालों को पूरे शहर के बीच से होकर गुजरना पड़ता है। ऐसे में शहर के इन दो छोर को जोड़ने के लिए फेज टू का विस्तार किया जाना प्रस्तावित है।

कम उम्र की लड़कियों में क्यों बढ़ रही ये बीमारी; हिना ख़ान को हुआ ब्रेस्ट कैंसर…..

टोंक रोड को अजमेर रोड से भी जोड़ने की तैयारी

वर्तमान में मेट्रो ट्रेन का एक छोर मानसरोवर तक है जिसे अब आगे बढाकर हीरापुरा चौराहे तक ले जाने का कार्य शुरू हो चुका है। अब टोंक रोड और अजमेर रोड़ को जोड़ने पर भी विचार हुआ है। टोंक रोड से बीटू बाईपास और न्यू सांगानेर रोड होते हुए मानसरोवर मेट्रो स्टेशन से लिंक कराए जाने पर चर्चाएं हो रही है। हालांकि विभाग के अधिकारी और ट्रैफिक एक्सपर्ट इन मार्गों की समीक्षा करेंगे। मार्ग तय करने के बाद एक्सपर्ट टीम से सर्वे कराया जाएगा। इसके बाद मेट्रो की नई डीपीआर बनाई जाएगी।

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर