किरोड़ी के दिल्ली दौरे को लेकर सियासत में गर्माहट
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उनके दो डिप्टी सीएम दिया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा रविवार को दिल्ली के दौरे पर रहे। जहां उन्होंने पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की। इसके बाद रविवार रात राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर अमित शाह की मौजूदगी में बैठक भी हुई। इस बैठक को नए मंत्रिमंडल के गठन को लेकर जोड़कर देखा जा रहा है। इस बीच किरोड़ी भी सोमवार को दिल्ली पहुंच गए। जहां उन्होंने उपराष्ट्रपति धनखड़ से मुलाकात की है। इधर, उनकी मुलाकात और मंत्रिमंडल के गठन में कोई ना कोई कनेक्शन माना जा रहा है।
वरिष्ठ होने के बाद क्या कनिष्ठ पद स्वीकार करेंगे किरोड़ी?
बीजेपी के बहुमत हासिल करने के बाद विधायक किरोड़ी लाल मीणा का मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री दोनों पदों के लिए काफी नाम चला। लेकिन उन्हें दोनों में से कोई पद नहीं मिल पाया।इसको लेकर माना जा रहा है कि किरोड़ी बीजेपी से कुछ नाराज है। हालांकि किरोड़ी लाल मीणा ने इन बातों को झूठी अफवाह बात कर खारिज किया है। ऐसे में सियासी गलियारों में इस बात की चर्चा है कि किरोड़ी लाल मीणा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा काफी सीनियर है। ऐसी स्थिति में क्या किरोड़ी लाल मीणा उनके मंत्रिमंडल में शामिल होंगे। क्या किरोड़ी वरिष्ठ होकर कोई कनिष्ठ पद स्वीकार करेंगे? इसको लेकर संशय हैं।
किरोड़ी हर मोर्चे पर रहे आगे, लेकिन नहीं मिला मौका
सवाई माधोपुर विधायक किरोड़ी लाल मीणा ने पूरे 5 साल गहलोत सरकार के खिलाफ कई मोर्चे खोले। गहलोत सरकार के खिलाफ जितने भी विरोध प्रदर्शन हुए उनमें सबसे आगे किरोड़ी लाल मीणा का चेहरा रहा। चाहे पेपर लीक होने का मामला, गणपति प्लाजा के लॉकर या सरकारी बिल्डिंग में नगदी और सोना मिलने का मामला। हर मोर्चे पर किरोड़ी लाल मीणा ने जमकर विरोध जताया। इस स्थिति में किरोड़ी लाल मीणा के समर्थकों में काफी नाराजगी है। क्यों किरोड़ी लाल मीणा को डिप्टी सीएम नहीं बनाया गया?