auruhana2.kz
autokolesa.kz
costacoffee.kz
icme2017.org
kenfloodlaw.com
Vavada
Chicken Road
카지노 사이트 추천
betify

Explore

Search

August 25, 2025 6:01 am

Khatron Ke Khiladi 14: असीम रियाज के गुस्से को देख इकट्ठा हो गए थे रोहित शेट्टी के बॉडीगार्ड……..’नियती फतानी ने बताया……..

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

रोहित शेट्टी का शो ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ इस वक्त काफी सुर्खियों में बना हुआ है। ये शो इस बार अपने स्टंट और विवादों की वजह से दर्शकों के बीच काफी चर्चा में है। शो के शुरुआती में एक घटना हुई, जिसने सभी का ध्यान खींचा था। KKK14 के एक एपिसोड में कंटेस्टेंट आसिम रियाज अपना आपा खो बैठे थे और सेट पर जमकर विवाद हुआ था। आसिम का कंटेस्टेंट अभिषेक कुमार और शालीन भनोट संग विवाद हुआ। यही नहीं, बात तब ज्यादा बढ़ गई जब आसिम, रोहित शेट्टी से भी भिड़ गए थे। ऐसे में अब  शो की कंटेस्टेंट नियति फतनानी ने ने बताया कि झगड़े के कारण सेट पर तनाव की स्थिति पैदा हो गई थी।

आसिम की रोहित शेट्टी के साथ हुई तीखी नोकझोंक

‘खतरों के खिलाड़ी 14’ की कंटेस्टेंट नियति फतनानी हाल ही में शार्दुल पंडित के पॉडकास्ट का हिस्सा बनीं। इस दौरान नियति ने शो को लेकर और आसिम रियाज के झगड़े पर खुलकर बात की। नियति ने बताया कि शूटिंग के दौरान असीम रियाज का गुस्सा भड़क गया था। शो के कंटेस्टेंट के बाद आसिम की होस्ट रोहित शेट्टी के साथ तीखी नोकझोंक हुई। नियति ने खुलासा किया कि असीम के गुस्से को एपिसोड से हटा दिया गया था, लेकिन वास्तव में, दर्शकों ने आसिम के गुस्से को टीवी पर जितना देखा ये उससे कई गुना ज्यादा था। नियति ने ये भी बताया कि असीम ने गुस्से में कई ऐसी बातें कहीं जो कभी फाइनल कट में नहीं आईं।

क्या इस दिन देंगी बच्चे को जन्म……..’दीपिका पादुकोण की डिलीवरी डेट आई सामने……

झगड़े के बाद रोहित शेट्टी के बॉडीगार्ड हो गए थे इकट्ठा

नियति फतानी ने रोहित शेट्टी की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने इस स्थिति को जिस शांति और शालीनता से संभाला वो काबिले तारीफ है। यही नहीं असीम के असभ्य टिप्पणियों के बावजूद रोहित ने कार्रवाई करने से परहेज किया। हालांकि, स्थिति इतनी गर्म हो गई कि रोहित शेट्टी के बॉडीगार्ड्स को उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सेट पर इकट्ठा होना पड़ा, जबकि असीम ने अपनी तीखी टिप्पणी जारी रखी। नियति ने बताया, ‘वो बहुत कुछ कह सकता थे, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। उसके बॉडीगार्ड्स आस-पास थे, क्योंकि असीम सर के बहुत करीब था और बदतमीजी से बात कर रहा था।’

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
ligue-bretagne-triathlon.com
pin-ups.ca
pinups.cl
tributementorship.com
urbanofficearchitecture.com
daman game login