Explore

Search
Close this search box.

Search

September 8, 2024 8:15 am

Our Social Media:

लेटेस्ट न्यूज़

क्या इस दिन देंगी बच्चे को जन्म……..’दीपिका पादुकोण की डिलीवरी डेट आई सामने……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

दीपिका पादुकोण प्रेग्नेंट हैं और अगले महीने ही बच्चे को जन्म देने वाली हैं। इस साल फरवरी में दीपिका और रणवीर सिंह ने इंस्टाग्राम पोस्ट पर प्रेग्नेंसी की जानकारी दी थी। उस पोस्ट को दोनों के फैन्स से काफी प्यार मिला था। आलिया भट्ट, प्रियंका चोपड़ा, सोनम कपूर समेत तमाम एक्ट्रेस ने दीपिका और रणवीर को बधाई दी थी। पोस्ट में बताया गया था कि दीपिका सितंबर महीने में मां बनने वाली हैं। अब वह तारीख भी सामने आ गई है, जिस दिन उनके बच्चे को जन्म देने की संभावना जताई जा रही है।

Janmashtami 2024: जानें देश में कहां-कहां हैं भगवान श्रीकृष्ण के सबसे भव्य मंदिर……..’वृंदावन से गुजरात तक……

कब की है डेट

न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक दीपिका 28 सितंबर को दक्षिणी मुंबई के एक अस्पताल में बच्चे को जन्म दे सकती हैं। इस समय उन्होंने अपने फिल्मों के काम से ब्रेक ले रखा है और अपने प्रेग्नेंसी टाइम को इंजॉय कर रही हैं। दीपिका और रणवीर के फैन्स भी कपल के पहले बच्चे का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इससे पहले कई अटकलें लग रही थीं कि हो सकता हो दीपिका के बच्चे की डिलिवरी लंदन में हो, लेकिन अब यह साफ हो गया है कि मुंबई के ही अस्पताल में डिलिवरी होने जा रही है।

मैटरनिटी लीव

इतना ही नहीं, दीपिका बच्चे को जन्म देने के तुरंत बाद काम पर वापस नहीं लौटने वाली हैं। वह बच्चे को कुछ महीने तक अपना पूरा समय देंगी। रिपोर्ट्स में दावा किया गया है अगले साल मार्च तक वह मैटरनिटी लीव पर हैं और उसके बाद ही फिल्मों की शूटिंग शुरू करेंगी। दीपिका कल्कि फिल्म की शूटिंग करेंगी, जिसमें अमिताभ बच्चन, कमल हासन और प्रभास सरीखे जाने पहचाने नाम हैं। कल्कि-2 को नाग अश्विन डायरेक्ट कर रहे हैं और इसकी शुरुआत जनवरी-फरवरी, 2025 से हो सकती है।

नए घर में होंगे शिफ्ट

बच्चे को जन्म देने के बीच दीपिका और रणवीर एक नए घर में भी शिफ्ट होने वाले हैं। दरअसल, उनका नया घर मुंबई के बांद्रा बैंडस्टैंड पर स्थित सी फेसिंग वाला क्वाड्राप्लेक्स है, जो शाहरुख खान के आलीशान घर मन्नत के करीब है। यह 11,266 वर्ग फीट के इंटरनल स्पेस और एक्स्ट्रा 1,300 वर्ग फीट की छत वाली जगह में फैला हुआ है। इसकी कीमत 100 करोड़ रुपये से भी अधिक बताई जा रही है, जबकि यह 16-19वीं मंजिल के बीच में हैं। कपल ने साल 2021 में भी अलीबाग में एक बंगला खरीदा था, जिसकी कीमत 22 करोड़ रुपये थी।

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Digitalconvey.com digitalgriot.com buzzopen.com buzz4ai.com marketmystique.com

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर