Explore

Search

February 5, 2025 8:11 pm

लेटेस्ट न्यूज़

BJP पर केजरीवाल का वार: सबसे बड़े चोर उचक्के को अपनी पार्टी में शामिल किया’, ‘AAP को कुचलने में PM मोदी ने कोई कसर नहीं छोड़ी….

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जेल से रिहा होने के बाद आज हनुमान मंदिर के दर्शन किए और इसके बाद पार्टी के दफ्तर में एक सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी औऱ पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा और कहा कि पीएम मोदी तानाशाही चला रहे हैं. उन्होने कहा कि पीएम मोदी आम आदमी पार्टी को कुचलने की कोशिश कर रहे हैं.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जेल से रिहा होने के बाद आज हनुमान मंदिर के दर्शन किए और इसके बाद पार्टी के दफ्तर में एक सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी औऱ पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा और कहा कि पीएम मोदी तानाशाही चला रहे हैं. उन्होने कहा कि पीएम मोदी आम आदमी पार्टी को कुचलने की कोशिश कर रहे हैं.

अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘हमने बजरंग बली की खूब कृपा है हमारे ऊपर, देशवासियों के ऊपर, उन्ही की कृपा से आज में जेल से बाहर आप लोगों के बीच में हूं. ये बजरंग बली का चमत्कार है. हमारी एक छोटी सी पार्टी है, जिसे कुचलने में प्रधानमंत्री मोदी ने कोई कसर नहीं छोड़ी. हमारे एक साथ चार नेता जेल भेज दिए. बड़ी-बड़ी पार्टियों के अगर टॉप के चार नेता जेल चले जाते हैं तो पार्टी खत्म हो जाती है. लेकिन ये एक पार्टी नहीं सोच है जिसे कुचलना चाहो तो वह बढ़ते जाती है.’

Mother’s Day Special Tomorrow 2024: कब और क्यों मनाया जाता है मदर्स डे, जानें कुछ अनजानी बातें

AAP को कुलचने में लगे पीएम मोदी

पीएम मोदी को निशाने पर लेते हुए केजरीवाल ने कहा, ‘जो भी मोदी जी से मिलने जाता है वो पहले 10-15 मिनट आम आदमी पार्टी के बारे में बात करते हैं. उन्हें लगता है कि आने वाले समय में आम आदमी पार्टी बीजेपी को चुनौती देने वाली है इसलिए वो इसे कुचलने में लगे हैं. इन्होंने आप को कुचलने में कोई कसर नहीं छोड़ी. 75 साल में किसी पार्टी को इतना प्रताड़ित नहीं किया गया जितना इन्होंने आम आदमी पार्टी  को किया. पीएम कहते थे कि मैं भ्रष्टाचार से लड़ रहा हूं लेकिन देश के सारे लुटेरों और चोरों को उन्होंने अपनी पार्टी के साथ मिला लिया.’

हमने भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी. मैंने अपने एक मंत्री के ऑडियो को सुनकर उसे सीबीआई के हवाले कर दिया. वह पांच लाख घूस की मांग कर रहा था.

PM ने चालू किया खतरनाक मिशन

अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘प्रधानमंत्री ने एक बेहद खतरनाक मिशन चालू किया है… उस मिशन का नाम है ‘वन नेशन वन लीडर.’ देश के सारे नेताओं को मोदी जी खत्म करना चाहते हैं. जितने विपक्ष के नेता हैं उन्हें जेल भेजेंगे… अगर वे यह चुनाव जीत गए तो थोड़े दिन के बाद ममता दीदी, तेजस्वी यादव, स्टालिन साहब, पिनाराई विजयन, उद्धव ठाकरे जेल के अंदर होंगे। जितने भी विपक्ष के नेता हैं जेल में होंगे.’

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर