
इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर की कंपनी KEC इंटरनेशनल लिमिटेड को ₹1,150 करोड़ के नए ऑर्डर मिले हैं। यह ऑर्डर कंपनी के भारत ट्रांसमिशन एंड डिस्ट्रीब्यूशन T&D कारोबार के लिए अब तक का सबसे बड़ा ऑर्डर बताया जा रहा है। RPG ग्रुप की इस कंपनी ने शेयर बाजारों को भेजी एक जानकारी में बताया कि ये कॉन्ट्रैक्ट्स सामान्य कारोबारी प्रक्रिया के तहत हासिल किए गए हैं।
कंपनी ने बताया कि उसके इंडिया T&D सेगमेंट को प्राइवेट सेक्टर की एक प्रितिष्ठित कंपनी से बड़ा कंपोजिट ऑर्डर मिला है। इस ऑर्डर के तहत 765 केवी ट्रांसमिशन लाइन और 765/400 केवी एयर-इंसुलेटेड सबस्टेशन का निर्माण टर्नकी आधार पर किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट से देश में हाई-वोल्टेज पावर ट्रांसमिशन इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूती मिलने की उम्मीद है।
इसके अलावा KEC के सिविल बिजनेस को भी एक अहम ऑर्डर मिला है। कंपनी को 150 मेगावाट के थर्मल पावर प्लांट के लिए अतिरिक्त सिविल और स्ट्रक्चरल कार्यों का ठेका मिला है, जिससे इस सेगमेंट में उसकी मौजूदगी और मजबूत होगी।
कंपनी के भविष्य के आउटलुक पर पहले टिप्पणी करते हुए KEC इंटरनेशनल के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ विमल केजरीवाल ने हाल ही में कहा था कि दूसरी तिमाही में मार्जिन पर दबाव के बावजूद कंपनी पूरे वित्त वर्ष के लिए करीब 8 प्रतिशत ऑपरेटिंग मार्जिन गाइडेंस हासिल करने और लगभग 15 प्रतिशत रेवेन्यू ग्रोथ देने को लेकर आश्वस्त है। उन्होंने कहा था कि कंपनी के कुल सालाना रेवेन्यू का करीब 60 प्रतिशत हिस्सा आमतौर पर दूसरी छमाही में आता है, जिससे ऑपरेटिंग लीवरेज को समर्थन मिलता है।
KEC ने दूसरी तिमाही में सालाना आधार पर 19 प्रतिशत की रेवेन्यू ग्रोथ दर्ज की थी। इस दौरान ट्रांसमिशन एंड डिस्ट्रीब्यूशन बिजनेस में 44 प्रतिशत की मजबूत बढ़त देखने को मिली। हालांकि, मानसून से जुड़ी रुकावटों, श्रमिकों की कमी और पानी से जुड़े प्रोजेक्ट्स में भुगतान में देरी के चलते सिविल कंस्ट्रक्शन सेगमेंट का प्रदर्शन अपेक्षाकृत कमजोर रहा।
इन नए ऑर्डर्स के साथ ही चालू वित्त वर्ष में अब तक KEC इंटरनेशनल का कुल ऑर्डर इनफ्लो ₹18,000 करोड़ के आंकड़े को पार कर चुका है। इससे प्रबंधन का भरोसा और मजबूत हुआ है कि कंपनी अपने सालाना लक्ष्यों को पूरा करने में सफल रहेगी।
शेयर का हाल
ऑर्डर की घोषणा से पहले KEC इंटरनेशनल के शेयर शुक्रवार को बीएसई पर 1.54 फीसदी की तेजी के साथ 694.45 रुपये पर बंद हुए थे। हालांकि इस साल अब तक कंपनी के शेयरों का प्रदर्शन कमजोर रहा है। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में 11.5 फीसदी और इस साल की शुरुआत से अब तक करीब 42 फीसदी की गिरावट आ चुकी है। नए ऑर्डर के बाद अब सोमवार 15 दिसंबर को कंपनी के शेयरों पर निवेशकों की नजरें होंगी।






