FASTag आपके टोल टैक्स पेमेंट को काफी आसान बनाता है. ये फोर व्हीलर गाड़ियों के लिए काफी जरूरी है. पहले आपको लंबे समय तक लाइन में लगकर टोल देना पड़ता था. लेकिन अब जमाना टेक्नोलॉजी का है और इस समय में लोग अब FASTag की मदद से कुछ ही सेकेंड में टोल भर देते हैं. अगर आप अपने पुराने बैंक से किसी दूसरे नए बैंक में अपना FASTag ट्रांसफर कराना चाहते हैं तो आज हम आपको इस खबर के माध्यम से स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस बताने जा रहे हैं.
जानिए एक्सपर्ट की राय…….’डायबिटीज़ मरीजों के लिए “फास्टिंग” फायदेमंद या नुकसानदायक!
क्या होता है FASTag
FASTag एक स्टिकर है जिसमें RFID (रेडियो-फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन) टेक्नोलॉजी लगी होती है. जो भारतीय हाईवे पर ऑटोमेटिक कैशलेस टोल पेमेंट को सक्षम बनाती है. अगर आप अक्सर हाईवे पर गाड़ी चलाते हैं, तो ये तो पक्का है कि आप पहले से ही अपने वाहन से जुड़े FASTag और किसी रजिस्टर्ड बैंक के प्रीपेड वॉलेट का इस्तेमाल करते होंगे.
क्यों करना पड़ता है FASTag ट्रांसफर
FASTag अकाउंट को एक बैंक से दूसरे बैंक में ट्रांसफर करने के कई कारण हो सकते हैं. जैसे कि आपके पुराने बैंक की सर्विस अच्छी नहीं होना.
फास्टैग अकाउंट ऑनलाइन कैसे ट्रांसफर करें
- सबसे पहले आप जिस बैंक पैसे ट्रांसफर करना चाहते हैं उसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. वहां पर आपको Manage FASTag या Close FASTag का ऑप्शन सेलेक्ट करना होगा. इसके बाद आप क्लोजिंग रिक्वेस्ट डालें. बता दें, जैसे ही FASTag क्लोज होगा उसमें बचा बैलेंस कुछ दिन में ही रिफंड हो जाएगा.
- इसके बाद आपको एक नया FASTag खरीदना होगा. जिस बैंक में आप ट्रांसफर करना चाहते हैं. वहां की वेबसाइट या फिर ऐप पर जाएं. इसके बाद आपको अपने वाहन की RC, ID प्रूफ, और पासपोर्ट-साइज फोटो अपलोड करना होगा. जैसे ही पेमेंट होगा आपको नया FASTag जारी किया जाएगा.
- नया FASTag को एक्टिव करने के लिए आपको ऐप या वेब पोर्टल पर जाकर टैग को चालू करना होगा. इसके बाद उसमें बैलेंस रिचार्ज करें और कार के विंडस्क्रीन पर उसे सही से चिपकाएं.
