विराट कोहली भारतीय सरजमीं का वो नाम है, जिनको पूरा भारत तो पसंद करता ही है, वहीं दुनियाभर में उनके चाहने वाले मौजूद हैं. विराट ने हाल ही में अपने करोड़ों फैंस का दिल उस समय तोड़ दिया था जब दिग्गज क्रिकेटर ने क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट टेस्ट से संन्यास का ऐलान कर दिया था. विराट कोहली के इस कदम से बॉलीवुड सेलेब्स को भी तगड़ा झटका लगा था. वहीं मशहूर गीतकार और लेखक जावेद अख्तर भी खफा हो गए. उन्होंने कहा कि विराट के इस फैसले से वो निराश हैं. जावेद ने कोहली से अपने फैसले पर दोबारा सोचने की अपील की है.
Skin Care Tip: अपनाएं ये टिप्स…….’गर्मी में हीटवेव के कारण स्किन हो सकती है डैमेज……
कोहली के टेस्ट रिटायरमेंट से खफा हुए जावेद
विराट कोहली ने सोमवारर, 12 मई को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए किया था. उनके संन्यास पर बॉलीवुड जगत के तमाम सेलेब्स ने प्रतिक्रिया दी थी. जबकि अब जावेद अख्तर ने खुद को विराट का फैन बताते हुए उनके फैसले पर निराशा जाहिर की.
जावेद ने बुधवार, 14 मई को अपने एक्स हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा, ”जाहिर है विराट को बेहतर पता है लेकिन इस महान खिलाड़ी के फैन के रूप में मैं टेस्ट क्रिकेट से उनके समय से पहले संन्यास लेने से निराश हूं. मुझे लगता है कि उनमें अभी भी बहुत क्रिकेट बाकी है. मैं उनसे ईमानदारी से अनुरोध करता हूं कि वो अपने फैसले पर फिर से विचार करें.”
फैंस ने ऐसे किया रिएक्ट
जावेद अख्तर की इस पोस्ट पर फैंस ने भी कोहली से अपने टेस्ट से संन्यास लेने के फैसले पर दोबारा सोचने और इसे बदलने के लिए कहा. एक यूजर ने लिखा, ”पूरी तरह से सहमत हूं. विराट के साथ ही रोहित (रोहित शर्मा) और अश्विन (रविचंद्रन अश्विन) जैसे खिलाड़ी फेयरवेल मैच के हकदार हैं.” एक यूजर ने लिखा, ‘सेम. मैं भी चाहता हूं कि वो अपने फैसले पर पुनर्विचार करे.” एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, ”जावेद अख्तर ने बड़ी बात कही है. उम्मीद है कि विराट कोहली अपने फैसले पर फिर से विचार करेंगे.”
अब क्या जावेद अख्तर समेत लाखों करोड़ों फैंस की ये डिमांड विराट कोहली पूरी करेंगे या नहीं, इस बारे में फिलहाल कुछ भी कहना बेहद मुश्किल है. वैसे भी विराट जैसे मशहूर खिलाड़ी का रिटायरमेंट से वापस आना बेहद मुश्किल है. हालांकि फैंस अब भी ऐसी ही उम्मीद लगाए बैठे हैं.
