पिण्डवाडा/सिरोही- सिरोही जिला कलेक्टर डॉ.भंवरलाल का स्थानांतरण जिला कलेक्टर राजसमंद होने पर जाट समाज सिरोही ने माला साफा एवं सिरोही का प्रतीक चिन्ह तलवार भेंट कर भावभीनी विदाई दी।आदर्श जाट महासभा सिरोही के जिला अध्यक्ष एवं मातृ छाया हॉस्पिटल ग्रुप के निर्देशक व लॉयन भरत पाल बैंदा ने बताया कि जिला कलेक्टर डॉ.भवरलाल का स्थानांतरण होने पर उनके आवास पर जाकर समाज के अध्यक्ष बैंदा ने साफा और वीर तेजा सेवा संस्थान के अध्यक्ष हनुमान चौधरी ने माल्यार्पण कर बधाई और शुभकामनाएं दी| इस मौके पर कनिष्ठ अभियंता एवं समाजसेवी लक्ष्मण जाखड़ और संस्था के उपाध्यक्ष प्रवीण सारण,रविंद्र डांगा,रणजीत गावडीया ने जिला कलेक्टर भंवरलाल को सिरोही का प्रतीक चिन्ह तलवार भेंट कर उनके कार्यकाल की तारीफ करते हुए बधाई और शुभकामनाएं दी | इस मौके पर आदर्श जाट महासभा के जिला अध्यक्ष बैंदा ने बताया कि जिला कलेक्टर ने अपने कार्यकाल में सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को बेहतरीन तरीके से धरातल पर लागू करने के साथ ही कुशल प्रशासक के रूप में पहचान बनाई है| इस दौरान वीर तेजा सेवा संस्थान सिरोही के अध्यक्ष हनुमान चौधरी ने बताया कि जिला कलेक्टर के कार्यकाल के दौरान आमजन से मधुर व्यवहार हर समस्या को सुनकर आमजन को राहत पहुंचाने समेत अछी सेवाएं देने के कारण जिले वासियों के लिए हमेशा यादगार बनकर रहेंगे इस दौरान जिला कलेक्टर डॉ. भंवर लाल ने जिले में मिले अपार प्यार और स्नेह के लिए सभी का आभार व्यक्त किया| इस मौके पर लाभूराम नेहरा,मोहन सारण,अचलाराम,जगदीश,भंवरी सारण सहित समाज के काफी गणमान्य लोग मौजूद रहे।
