भारतीय टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को चोटिल होने की वजह से कई अहम सीरीज में भाग लेते हुए देखा नहीं गया है. जब भी जसप्रीत बुमराह चोटिल हो जाते हैं और किसी सीरीज या टूर्नामेंट में भाग नहीं ले पाते हैं, तब तमाम लोग उनकी जमकर बुराई करते हैं. भारतीय खिलाड़ी को लेकर सभी आलोचक बड़ा-बड़ा बयान देते हैं. हालांकि जब भी बुमराह की टीम इंडिया में वापसी होती है तब वही लोग उनसे इंटरनेशनल क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद करते हैं. इस समय भारतीय खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट मैच लीड्स में खेल रहे हैं और उन्होंने मेजबान की पहली पारी में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट झटके. ये उनका 14वां पांच विकेट हॉल है. लीड्स में 5 विकेट लेने के बाद जसप्रीत बुमराह ने आलोचकों को करारा जवाब दिया है. उन्होंने कहा है कि उन्हें इससे कोई भी मतलब नहीं है कि लोग उनके बारे में क्या कह रहे हैं.
8 महीने में करियर खत्म… बुमराह का जवाब
जसप्रीत बुमराह ने कहा, ‘इतने सालों में लोगों ने कहा है कि मैं सिर्फ 8 महीने खेलूंगा और कुछ ने कहा है कि 10 महीने तक मैं खेल सकता हूं. लेकिन अब मुझे इंटरनेशनल क्रिकेट में 10 साल पूरे हो गए हैं और आईपीएल में 12 से 13 साल. अभी तक भी जब मैं चोटिल होता हूं तो लोग कहते हैं कि मैं खत्म हो चुका हूं. उनको कहने दिया जाए मैं अपना काम खुद करूंगा. हर 4 महीने में ये फिर से शुरू हो जाएगा लेकिन ऊपर वाला जब तक चाहेगा मैं तब तक खेलूंगा. मैं कड़ी मेहनत करता हूं और ऊपर वाले पर सब चीज़ें छोड़ देता हूं.’
एक्सपर्ट से जानें कौन-से योगासन करें…….’बीपी से लेकर डायबिटीज के मरीज……
बुमराह ने आगे कहा, ‘लोग जो भी कहते हैं वो मेरे कंट्रोल में नहीं है. हैडलाइन में मेरे नाम से व्यूअरशिप बढ़ती है लेकिन मुझे इससे कोई भी मतलब नहीं है. हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड की बात की जाए तो यहां विकेट काफी अच्छा है और मौसम की वजह से नई गेंद स्विंग होगी और टेस्ट क्रिकेट में आप इसी की उम्मीद करते हैं.’
खराब फील्डिंग को लेकर भी रखा पक्ष
इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के खेल के दूसरे और तीसरे दिन टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने कई कैच छोड़े थे और इसको लेकर धाकड़ तेज गेंदबाज ने कहा, ‘हां, थोड़ी देर के लिए मुझे बुरा लगा था लेकिन आप चुपचाप बैठकर रो नहीं सकते हैं. खेल को आपको आगे बढ़ाना है. कभी-कभी गेंद को समझना मुश्किल हो जाता है और कोई भी खिलाड़ी जानबूझकर कैच नहीं छोड़ता है. ऐसा होता है, इसीलिए मैं किसी के ऊपर भी कोई भी दबाव नहीं डालना चाहता हूं. मैं अपना काम अच्छी तरह से कर रहा हूं और सभी बॉक्स को टिक कर रहा हूं.’
इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में 465 रन बनाए थे जिसके जवाब में मेजबान ने 471 रन बनाए. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी में दो विकेट खोकर 90 रन बना लिए हैं. उन्होंने 96 रन की बढ़त बना ली है.
