Explore

Search
Close this search box.

Search

September 12, 2024 5:16 am

लेटेस्ट न्यूज़

जैसनी प्रिमियर लीग (JPL) का फाइनल मुकाबला आज

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

टोडाभीम।क्षेत्र के गांव जैसनी में रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता सीजन-1 का आयोजन 12 मई से चल रहा था,जिसमें आस पास के जिलों की लगभग 70 टीमों ने भाग लिया था,अब ये टूर्नामेंट अपने रोमांच के अंतिम चरण में पहुंच गया है जिसका एक बेहद दिलचस्प,रोचक व अहम मुकाबला यानि कि फाइनल मुकाबला 28 मई को रात 8 बजे से मेजबान टीम जैसनी (टोडाभीम)/V/S ख्वारावजी(दौसा)के बीच खेला जाएगा। इस प्रतियोगिता से जुड़े वरिष्ठ अध्यापक पी के मीणा ने बताया कि सभी क्रिकेट प्रेमी कल 28 मई की शाम को रंगीन बनाने के लिए इस क्रिकेट महाकुंभ का आनंद उठाने टोडाभीम के जैसनी क्रिकेट स्टेडियम में जरूर पधारें।
हालांकि जैसनी प्रीमियर लीग का ये पहला सीजन है,लेकिन फिर भी बताया जा रहा है कि स्थानीय ग्रामवासियों व युवाओं के अच्छे सहयोग की बदौलत यह टूर्नामेंट पहली बार में ही काफी सुर्खियों में हैं और शानदार सफलता की ओर अग्रसर है। इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि फाइनल के दिन यहां भी बड़ी बड़ी शख्सियतों सहित 8-10 हजार के लगभग दर्शक मौजूद रहने की संभावना है।

Sanjeevni Today
Author: Sanjeevni Today

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर