चंडीगढ़ छोड़ 40 साल पहले जून 1, 1985 को जब जनक दीदी बहाई पायनीयर के नाते आदिवासी लडकियों के लिए संस्थान शुरू करने अकेली आई तो उस खाली ज़मीन पर पहले त्यौहार रक्षाबंधन पर वृक्षारोपण की परंपरा शुरू की थी |
इस बार जनक दीदी के 40वें रक्षाबंधन पर उनके घर के पीछे, गाँव सनावादिया की दुतनी पहाड़ी पर करंज, शीशम और नीम, पीपल के साथ बरगद के 60 पौधे लगा, त्रिवेणी रोपकर ,भारत के भाई-बहन के पवित्र त्यौहार को उनके पर्यावरण प्रेमी भाई-बहन, परिवारों, युवाओ और बच्चों ने बड़ी श्रद्धा और उत्साह से मनाया| भाई बहन ने मिलकर इस पावन त्यौहार को पेड़ों की रक्षा को समर्पित किया।
Women Health: ऐसे दूर करें इसकी कमी……’विटामिन बी12 की कमी से अनियमित हो सकते हैं पीरियड्स…….
कार्यक्रम की शुरुआत कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. भरत रावत ने शंखनाद से की, इसके बाद जनक दीदी , प्रिया शर्मा ,डॉ प्रकाश कौशल ने बहाई प्रार्थना और सामूहिक भजन गायन किया।
जनक दीदी ने इंदौर के अपने राखी वाले भाई राजेन्द्र ओचानी के साथ पहली राखी पर पेड़ लगाने की शुरुआत की कहानी सुनाई जब 1985 में मालवा एक्सप्रेस ट्रेन में उनके साथ दिल्ली तक के सफर के बाद वो अपनी पत्नी के साथ दीदी के सेवा कार्यों में सहयोग और बहुत सम्मान करने लगे| राखी के त्यौहार से पहले अपनी पत्नी ज्योति भाभी के सामने, दीदी से आग्रह किया कि वो उन्हें राखी बांधेगी, क्योकि उनके परिवार में कोई बहन नही है
जनक दीदी ने सहज हाँ कह दी। ज्योति भाभी ने भी प्रश्न पूछा :दीदी आपको सूट पसंद है या साड़ी ? दीदी ने कहा: “सूट भी जायेगा साड़ी भी जाएगी ,भाई भी जायेगा ,बहन भी जाएगी बस लेकिन पेड़ पसंद है राखी पर ले आना मिलकर लगायेंगे ” ।
इंदौर के बरली ग्रामीण महिला विकास संस्थान में राजेन्द्र भैया के साथ मिलकर, पहली राखी पर पेड़ लगाया और 25 साल तक राखी के पेड़ लगाते रहे ।जनक दीदी के सेवानिवृत्त होकर सनावादिया गाँव में बसने के बाद 2011 से राखी पर पौधे लगाते आ रहे हैं ।
जनक दीदी की आस्था है कि पेड़ लगाना प्रकृति की रक्षा करना है। लगातार पेड़ लगाती हुई दीदी से प्रेरणा लेकर युवा पीढ़ी ने भी इसी पहाड़ी पर पेड़ लगाने शुरू कर दिए है । यही पर, डॉ पुराणिक ने अपना 70वा जन्मदिन पेड़ लगाकर मनाया | दीदी के मास्टर ऑफ़ सोशलवर्क इंटर्न निलेश चौहान ने अपना जन्मदिन , सहपाठी पूजा ने जबलपुर से आकर अपना जन्मदिन पेड़ लगाकर मनाया । उनके इकोनॉमिक्स इंटर्न तुहिना, सिद्धार्थ गाँव के युवा भारत भंडारी, महेंद्र धाकड़, बालक अंश धाकड़ एवं अन्य युवा साथी भी बहुत देखभाल करते है| इस पहाड़ी को पिछले 10 साल में हरा करने का बीड़ा जैविक सेतु के अमरीश केला ने उठाया जो पूरी गर्मी में टेंकर से पानी भेजते हैं।
राखी का यह पवित्र त्यौहार भाई – बहन दोनों का प्रकृति की रक्षा के लिए एकात्मता से पेड़ लगाकर मनाना हमारी आने वाली पीड़ी को सस्टेनेबल राखी मनाना सिखाता है| इसी प्रकार से प्रत्येक त्यौहार, उत्सव एवं कार्यक्रम को सस्टेनेबल तरीके से आयोजित कर प्रकृति को जलवायु संकट और प्राकृतिक आपदाओ से बचाया जा सकता है|
जनक दीदी के साथ आज इस सस्टेनेबल राखी में डॉ प्रकाश कौशल की 100 वर्षीय माता जी से लेकर छोटे बच्चे, महिला, पुरुष, किसान, डॉ, इंजिनियर, शिक्षक, सोशलवर्कर, ग्रामीण एवं शहरी प्रत्येक वर्ग का व्यक्ति शामिल था जो की एक बेहतरीन पीपल पार्टिसिपेशन एवं जनभागीदारी से प्रकृति की रक्षा का उदारहरण है, आज गाँव शहर देश एवं दुनिया के प्रत्येक व्यक्ति को पेड़ पोधो जीव-जन्तु एवं समस्त प्राणी के साथ सदभावना से जीवन जीने की कला सिखाने के लिए जनक दीदी की जरुरत है |
आज जनक दीदी के साथ उनके राखी भाई राजेन्द्र ओचानी, भाभी ज्योति ओचानी, जैविक सेतु के संस्थापक ग्रीन हीरो अम्बरीश केला, कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. भरत रावत, अंजली रावत , डॉ. नीरजा पौराणिक, डॉ दिलीप वाघेला, ए एस पी मनीषा पाठक , डॉ प्रकाश कौशल एवं परिवार, मीडिया प्रभारी रचना जोहरी ,सिल्वर स्प्रिंग से भारती बत्रा सपरिवार , अविचल और गौतम कासलीवाल ,जयपुर से आई समाजिक कार्यकर्ता हेमा बहन, प्रतीक
जैन परिवार, प्रिया शर्मा एवं परिवार, आनंद और मीना भावे ग्राम सचिव मनोज नागर व परिवार, उपसरपंच प्रकाश रावलिया, शिक्षक रामनारायण पटेल,भाई इन्द्र भंडारी , कपिल चौधरी एवं परिवार, निलेश चौहान, तुहिना झा और बहन तनवी, अंश धाकड़ और बच्चों ने बहुत उत्साह से पौधे लगाये |
डॉ. भरत रावत ने जीरो वेस्ट राखी मनाने के लिए सभी को उपहार में पटसन के बने थैले दिये | दीदी ने सभी को आभार दिया
