अगस्त 17 , 2024
जिम्मी मगिलिगन सेंटर फॉर सस्टेनेबल डेवलपमेंट की निर्देशिका , डॉ जनक पलटा मगिलिगन (जनक दीदी ) अगस्त 19, 2024 शाम 4 बजे पिछले 38 साल की तरह 39 वे “रक्षा-बंधन” के पावन अवसर पर गाँव सनावदिया स्थित अपने निवास “गिरिर्शन’ के ठीक पीछे दूतनी पहाड़ी पर पौधारोपण करेंगी ! इंदौर में 1986 से उनके राखी-वाले भाई राजेंदर ओचानी और सनावादिया के मान सिंह धाकड़ और अपने प्रयावर्णप्रेमी साथी डॉ. नीरजा पौराणिक, सामाजिक कार्यकर्ता मनोरमा मेनन (पत्नी) पदमश्री कुट्टी मेनन जी, डॉ. उषा उकांडे प्रिंसिपल नर्सिंग कॉलेज, सोलर इंजीनियर सुसुमिता भट्टाचार्यजी, महू से प्रख्यात पर्यावरणविद् और नेचर वालंटियर देव वासुदेवन नय्यर, प्रो राजीव संगल (सेवानिवृत्त) निदेशक आईआईटी बीएचयू और ट्रिपल आईआईटी हैदराबाद, वैद्य शेफाली संगल, श्रीमती देबजानी पात्रा ,सदस्य नर्मदा कंट्रोल अथॉरिटी, भारत जाट आईटी प्रोफेशनल, नीलेश मास्टर ऑफ सोशल वर्क, स्थानीय युवा महेंद्र धाकड़, भरत भंडारी और बेटे -बेटिंयों के साथ पौधे लगायेंगी ! उनके जीवन में हर अवसर पर जन्मदिन, शादी की सालगिरह ,प्रियजनों की याद में ,राष्ट्रीय त्यौहार और “रक्षा-बंधन” पर पौधे लगाना ही सबसे बड़ा और अनमोल उपहार है ! वोह मानती है “ पौधे ही हमारी रक्षा करते है ,आक्सीजन कम पड़ गई तो किसी कीमत पर नहीं मिलती जलवायु संकट से ग्रस्त ऋतूचक्र ने भी समस्त मानवता को सचेत कर दिया है कि बिना प्रकृति संरक्षण के हम सुरक्षित नहीं हैं। हर संभव प्रयास से को पेड़ पौधों को लगाना, पालना और उनकी रक्षा करना हमारी ही प्राणवायु है !
Business Idea: सिर्फ करें यह काम………’बिना पैसे लगाए यह बिजनेस बना देगा करोड़पति…….’
इसी सोच से संकल्पित 1986 से लेकर आज तक ,बिना नागा इंदौर के प्रकृति प्रेमिओ के सहयोग से जनक दीदी ज्यादा से ज्यादा पौधे लगा कर बड़े करने के लिए प्रयासरत है ! जहरमुक्त धरती और आकाश के लिए प्रयावर्ण की रक्षा में अपनी और समस्त प्रानिओ की सुरक्षा निहित है , आक्सीजन भी बढ़े i
श्रीमान सम्पादक महोदय जी,कृपया उपरोक्त प्रेस विज्ञप्ति को अपने लोकप्रिय समाचार पत्र में प्रकशित कर अनुग्रहित करे ,धन्यवाद्