भारतीय सेना के जवान जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ मिलकर NH-44 पर एक बड़ी दुर्घटना को टालने में कामयाब रहे. यहां अमरनाथ से पंजाब के होशियारपुर जा रही एक बस का ब्रेक फेल कर गया था. इसकी वजह से बस ने अपना नियंत्रण खो दिया, जिसमें दर्जनों लोग सवार थे. जवानों ने बड़ी सूझबूझ के साथ वाहन को नियंत्रित किया, जिससे बड़ा हादसा टल सका.
भारतीय सेना के जवानों ने जम्मू कश्मीर पुलिस के साथ मिलकर बस की गति को धीमा किया. उन्होंने बस की तेज गति के बीच टायर के नीचे पत्थर रखकर वाहन को नियंत्रण करने की पुर्जोर कोशिश की, जिसमें वे कामयाब हुए. बड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार बस को नियंत्रित कर लिया गया और बस को नाले में गिरने से बचा लिया.
Mental Health Tips: लाइफ हो जाएगी बेहतर; अपने डेली रूटीन से इन 5 आदतों को करें बाहर….
बस सवार थे 40 यात्री, 10 हुए घायल
बताया जा रहा है कि बस में 40 यात्री सवार थे, जिनके होश उड़ गए. कई लोग बस का ब्रेक फेल हो जाने के बाद बस में ही दौड़-भाग करने लगे, जिसमें कई लोग घायल भी हो गए. कहा जा रहा है कि घायलों में छह पुरुष, तीन महिलाएं और एक बच्चा शामिल है.
सेना की क्विक रिएक्शन टीम ने दी मदद
अधिकारियों ने बताया कि बस में 40 तीर्थयात्री सवार थे जो पंजाब के होशियारपुर लौट रहे थे. उन्होंने बताया कि बनिहाल के नजदीक नचलाना पहुंचने पर ब्रेक फेल होने की वजह से ड्राइवर बस को नहीं रोक सका. अधिकारियों ने यह भी बताया कि सेना की क्विक रिएक्शन टीम एम्बुलेंस के साथ घटनास्थल पर पहुंची और सभी घायलों की मदद की.
कुछ लोगों को आई गंभीर चोटें
मिली जानकारी के मुताबिक, सभी घायल लोगों को नचलाना में उनके स्थानीय मेडिकल फैसिलिटी में मेडिकल मदद दी गई. कहा जा रहा है कि कुछ लोगों को गंभीर चोटें भी आई थी, जिन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया.