auruhana2.kz
autokolesa.kz
costacoffee.kz
icme2017.org
kenfloodlaw.com
Vavada
Chicken Road
카지노 사이트 추천
betify

Explore

Search

August 27, 2025 8:11 pm

James Anderson Announces Retirement: इस मैदान पर खेलेंगे आखिरी टेस्ट, जेम्स एंडरसन ने रिटायरमेंट का किया ऐलान, इंग्लिश तेज गेंदबाज….

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है. एंडरसन अपना आखिरी टेस्ट मैच इस साल जुलाई के महीने में वेस्टइंडीज के खिलाफ क्रिकेट के मक्का लॉर्ड्स में खेलेंगे. यह टेस्ट मैच 10-14 जुलाई के दौरान होगा. 41 साल के एंडरसन ने साल 2003 में लॉर्ड्स में अपना टेस्ट डेब्यू किया था. वह 187 टेस्ट मैचों में 700 विकेट ले चुके हैं. एंडरसन 700 टेस्ट विकेट के एवरेस्ट पर पहुंचने वाले पहले तेज गेंदबाज हैं. एंडरसन ने इस साल भारत के खिलाफ धर्मशाला टेस्ट मैच में कुलदीप यादव को आउट करके 700 विकेट पूरे किए थे.

एंडरसन ने रिटायरमेंट को लेकर कहा, ‘लॉर्ड्स में इन गर्मियों में खेला जाना वाला पहला टेस्ट मेरा आखिरी टेस्ट होगा. उस खेल में अपने देश का प्रतिनिधित्व करना जिसे मैं बचपन से पसंद करता था. मेरे लिए ये 20 साल काफी अविश्वसनीय रहे. मैं इंग्लैंड के लिए खेलना बहुत मिस करूंगा. लेकिन मुझे पता है कि अब इस खेल से हटने और दूसरों को मौका देने का सही समय है. उनके सपनों को वैसे ही साकार करें जैसे मेरे हुए क्योंकि इससे बड़ी कोई अनुभूति नहीं है.’

एंडरसन कहते हैं, ‘डेनिएला, लोला, रूबी और अपने माता-पिता के प्यार एवं समर्थन के बिना मैं यह नहीं कर पाता. उन्हें बहुत-बहुत धन्यवाद. साथ ही उन खिलाड़ियों और कोचों को भी धन्यवाद, जिन्होंने इसे दुनिया का सर्वश्रेष्ठ काम बनाया. मैं आगे आने वाली नई चुनौतियों के लिए उत्साहित हूं. उन सभी को धन्यवाद जिन्होंने सालों से मेरा समर्थन किया है. यह हमेशा बहुत मायने रखता है.’

रूस ने यूक्रेन के खिलाफ खोला नया मोर्चा: विक्ट्री डे के बाद, 3000 लोग निकाले गए , पुतिन ने खारकीव पर किया हमला…..

एंडरसन का ऐसा है क्रिकेट कर‍ियर 

जेम्स एंडरसन ने टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू साल 2003 में ज‍िम्बाब्वे के ख‍िलाफ लॉर्ड्स में किया था. वो तब से अब तक 187* मैच खेल चुके हैं. एंडरसन से ज्यादा टेस्ट मैच केवल ‘क्रिकेट के भगवान’ सच‍िन तेंदुलकर ने खेले हैं. सच‍िन के नाम 200 टेस्ट मैच हैं. वहीं जेम्स एंडरसन ने 194 ODI खेले हैं, जहां उनके नाम 269 विकेट हैं. वहीं उनके नाम 19 टी20 इंटरनेशल में 18 विकेट दर्ज हैं.

सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट 
1. मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका 1992-2010): 133 टेस्ट- 800 विकेट
2. शेन वॉर्न (ऑस्ट्रेलिया 1992-2007): 145 टेस्ट- 708 विकेट
3. जेम्स एंडरसन (इंग्लैंड 2003-2024): 187* टेस्ट- 700* विकेट
4. अनिल कुंबले (भारत 1990-2008): 132 टेस्ट- 619 विकेट
5. स्टुअर्ट ब्रॉड (इंग्लैंड 2007-2023): 167 टेस्ट- 604 विकेट
6. ग्लेन मैक्ग्रा (ऑस्ट्रेलिया 1993-2007): 124 टेस्ट- 563 विकेट

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
ligue-bretagne-triathlon.com
pin-ups.ca
pinups.cl
tributementorship.com
urbanofficearchitecture.com
daman game login