auruhana2.kz
autokolesa.kz
costacoffee.kz
icme2017.org
kenfloodlaw.com
Vavada
Chicken Road
카지노 사이트 추천
betify

Explore

Search

August 26, 2025 3:42 am

Jaipur Weather Update: जानिए IMD का अर्लट……..’निकाल लीजिए रजाई और कंबल, राजस्थान में ठंड ने दी दस्तक…….

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

जयपुर. राजस्थान में पिछले 2-3 दिन से मौसम मुख्यतः साफ है. बारिश की गतिविधियों पर ब्रेक लगने के बाद दिन में धूप खिली रहती है, तो वहीं सुबह-शाम ठंडी हवाएं सर्दी का एहसास कराती हैं. वहीं, तापमान में लगातार उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है. इसके अलावा राजस्थान का न्यूनतम पारा 15 डिग्री के करीब पहुंच जाता है, जिसके चलते ठंड महसूस होती है.

मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को राजस्थान का  मौसम मुख्यतः शुष्क रहा. वहीं, राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान जैसलमेर में 39.4 डिग्री सेल्सियस ओर न्यूनतम तापमान 15.7 डिग्री सेल्सियस सीकर में दर्ज किया गया. इसके अलावा राज्य के अधिकांश भागों में हवा में आर्द्रता की औसत मात्रा 40 से 80  प्रतिशत के मध्य दर्ज की गई.

DA बढ़कर 53%: जानें…….’केंद्र सरकार के कर्मचारियों की HRA, ग्रेच्युटी और अन्य भत्तों में कितनी होगी बढ़ोतरी…….

मुख्य जिलों का तापमान ये रहा

मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार अजमेर में 35.4 डिग्री, भीलवाड़ा में 35.2 डिग्री, अलवर में 34.6 डिग्री, जयपुर में 35.5 डिग्री, पिलानी में 35.9 डिग्री, सीकर में 34.5 डिग्री, कोटा में 36.3 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 35.8 डिग्री, बाड़मेर में 39.4 डिग्री, जैसलमेर में 39.4, जोधपुर में 38.0 डिग्री, बीकानेर में 38.2 डिग्री, चूरू में 36.8 डिग्री, श्री गंगानगर में 37.1 डिग्री, माउंट आबू में 28.0 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.

जयपुर का मौसम शुष्क रहेगा

राजधानी जयपुर में भी अब धीरे-धीरे ठंड का स्तर बढ़ने लगा है. सुबह और देर रात को ठंडी हवाएं चल रही चलती हैं. जिससे रात के तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज की जा रही है. शनिवार को जयपुर का अधिकतम तापमान 35.5 डिग्री सेल्सियस वहीं न्यूनतम तापमान 20.6 पहुंच गया है. मौसम विभाग के अनुसार आगामी दिनों में जयपुर शहर के तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी. इसके अलावा आज मौसम मुख्यतः साफ रहने की संभावना है.

आगे मौसम शुष्क रहने की सम्भावना

मौसम विभाग के अनुसार आगामी दिनों में राजस्थान का मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की सम्भावना है. किसी भी जिले को लेकर विभाग की तरफ से कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है. दीपावाली तक प्रदेश में कहीं भी बारिश होने की कोई संभावना नहीं है. आज भी प्रदेश में मुख्यत मौसम साफ रहने की उम्मीद है. साथ ही रात में तापमान में भारी गिरावट देखने को मिलती है. इसके असर से कुछ जिलों में सर्दी बढ़ सकती है. वहीं, नवंबर की शुरुआत के साथ ही दिन में भी ठंड का अहसास होना शुरू हो सकता है.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
ligue-bretagne-triathlon.com
pin-ups.ca
pinups.cl
tributementorship.com
urbanofficearchitecture.com
daman game login