Explore

Search

November 14, 2025 4:39 pm

Jaipur Weather News: जानें जयपुर में आज का मौसम……..’इस बार सर्दियां करेंगी परेशान! राजस्थान में तेजी से गिर रहा तापमान…..

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

जयपुर:- राजस्थान के मौसम में बदलाव का दौर जारी है. इसके चलते ठंड का स्तर बढ़ने लगा है. फिलहाल रात को कड़ाके की ठंड महसूस हो रही है, जबकि दिन में धूप के चलते आराम है. मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार को राज्य में मौसम मुख्यतः शुष्क रहा. वहीं सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 37.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और न्यूनतम तापमान 14.2 डिग्री सेल्सियस सिरोही में दर्ज किया गया. इसके अलावा राज्य के अधिकांश भागों में हवा में आर्द्रता की औसत मात्रा 45 से 90 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गई.

Guava Benefits: फिर देखें कमाल……..’30 दिन तक लगातार करें अमरूद का सेवन…….

मुख्य जिलों का तापमान ये रहा

मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार को अजमेर में 35.1 डिग्री, भीलवाड़ा में 34.2 में डिग्री, जयपुर में 33.6 डिग्री, सीकर में 33.3 डिग्री, कोटा में 34.3 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 35.5 डिग्री, बाड़मेर में 37.8 डिग्री, जैसलमेर में 37.2 डिग्री, जोधपुर में 35.9 डिग्री, बीकानेर में 36.0 डिग्री, चूरू में 36.6 डिग्री, श्री गंगानगर में 35.4 डिग्री, माउंट आबू में 24.0 सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.

जयपुर में घट रहा तापमान

राजधानी जयपुर में सुबह और देर रात को ठंडी हवाएं चलती हैं, जिससे रात के तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज की जा रही है. शुक्रवार को जयपुर का अधिकतम तापमान 33.6 डिग्री सेल्सियस, वहीं न्यूनतम तापमान 21.4 पहुंच गया है. मौसम विभाग के अनुसार, आगामी दिनों में जयपुर शहर के तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी. आज मौसम मुख्यतः शुष्क रहेगा.

इस बार पड़ेगी कड़ाके की ठंड 

मौसम विभाग के अनुसार, राजस्थान में इस सप्ताह मौसम साफ रहने की उम्मीद है, जिसमें दिन में धूप खिली रहेगी और तापमान 35-40 डिग्री के बीच बना रहेगा. वहीं, शाम और रात में तापमान में तेजी से गिरावट आएगी, जिससे ठंड का एहसास बढ़ेगा. यह बदलाव प्रदेश के लगभग सभी जिलों में देखा जाएगा, जहां दिन की गर्मी के बाद रात में ठंड का एहसास होगा.

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर