Explore

Search

December 22, 2024 11:35 pm

लेटेस्ट न्यूज़

Jaipur Updates: 18 महीने में जयपुर में होंगे ये बड़े बदलाव…….’250 करोड़ खर्च करेगी राजस्थान सरकार…….

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

Jaipur Updates: उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी विश्व विरासत परकोटा, जलमहल-आमेर-नाहरगढ़ को आइकॉनिक बनाने की तैयारी कर रही हैं यानी सैलानी यहां बार-बार आएं और इन पर्यटन स्थलों को देखें। इन डेस्टिनेशन को आइकॉनिक बनाने के लिए 250 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।

केन्द्र सरकार की स्पेशल असिस्टेंट टू स्टेट फॉर कैपिटल इन्वेस्टमेंट-डवलपमेंट ऑफ आइकॉनिक टूरिस्ट सेंटर्स टू ग्लोबल स्केल के तहत यह राशि पर्यटन विभाग को मिलेगी। स्कीम की गाइडलाइन में कहा गया कि राज्य चयनित टूरिस्ट डेस्टिनेशन को इस तरह से आइकॉनिक बनाएं कि वहां पर्यटक कई बार घूमने आएं। टूरिस्ट डेस्टिनेशन तक पहुंचने की सुगम राह, पार्किंग एरिया, साफ-सफाई की व्यवस्था हो। साथ ही पर्यटक के डेस्टिनेशन घूमने के बाद उसकी संतुष्टि जानने के उपाय किए जाएं।

Health Tips: आज से ही अपना लें एक्सपर्ट्स के बताए ये खास टिप्स……..’बच्चों में बनी रहती हैं पेट से जुड़ी समस्याएं……

देखो अपना देश-यूथ पर फोकस

पीएम नरेन्द्र मोदी भी मन की बात कार्यक्रम में कह चुके हैं कि लोग विदेश जाने की बजाय एक बार अपने ही देश के किसी पर्यटन स्थल पर जरूर जाएं इसलिए पर्यटन मंत्रालय यूथ व देसी पर्यटकों पर ज्यादा फोकस कर रहा है। ऐसे में केन्द्र सरकार राज्यों के प्रमुख डेस्टिनेशन को आइकॉनिक बना रही है जिससे युवाओं में घूमने का क्रेज बढ़ सके।

18 माह में ये टूरिस्ट डेस्टिनेशन बनेंगे आइकॉनिक

18 महीने में जयपुर का कायापलट होगा। इन टूरिस्ट डेस्टिनेशन को आइकॉनिक बनाने का काम जारी है।

ये करेंगे मॉनिटरिंग

भजनलाल शर्मा- मुख्यमंत्री

दिया कुमारी- उपमुख्यमंत्री

रवि जैन- पर्यटन सचिव

वीपी सिंह-पर्यटन आयुक्त

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर