जयपुर: बीसलपुर बांध से जुड़ी अपडेट मिल रही है. बांध का जलस्तर सुबह 6 बजे तक 312.25 RL मीटर पर रहा. बांध में कुल भराव क्षमता का 48.72% पानी आया. त्रिवेणी 2.75 मीटर की ऊंचाई पर बह रही. बांध में लगातार पानी की आवक जारी है.
इससे पहले रविवार को तेज बारिश की वजह से बीसलपुर बांध के बहाव क्षेत्र में त्रिवेणी की ऊंचाई में बढ़ोतरी हुई थी. रविवार को त्रिवेणी 2.90 मीटर की ऊंचाई पर बह रही थी. बांध में कुल भराव क्षमता का 312.14 RL मीटर पानी आ गया है. वहीं बांध में पानी की आवक लगातार जारी है.
Fitness tips: रहेंगे बिल्कुल फिट और सेहतमंद…….’अपना लें ये 12 आदतें…….’
इससे पहले त्रिवेणी 2.50 मीटर की ऊंचाई से बढ़कर 2.80 मीटर की ऊंचाई पर बह रही थी. लेकिन भेड़च और मेनाल में पानी की आवक के चलते त्रिवेणी की ऊंचाई बढ़ी है. वहीं फिलहाल बारिश का दौर भी लगातार जारी है. प्रदेश के बांधों में कुल भराव क्षमता का 54.49% पानी आ गया है. पिछले 24 घंटे के दौरान बांधों में 138.92 MQL पानी आया है. इस मानसून अब तक 132 बांधों पर चादर चली है. आंशिक भरे हुए बांधों की संख्या 380 तक पहुंच गई है.