Explore

Search

December 21, 2024 6:56 pm

लेटेस्ट न्यूज़

Jaipur News: कल से राजस्थान में होगी भारी बरसात………’जयपुर में पिछले 24 घंटे में 3 इंच बारिश…..

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

जयपुर. राजस्थान में मानसून कुछ समय के ब्रेक के बाद एक बार फिर से एक्टिव हो गया है. इसके चलते अलवर, भरतपुर, झालावाड़, दौसा, सीकर और जयपुर सहित कई जिलों में बारिश हुई. अलवर में पांच इंच से ज्यादा बारिश हुई वहीं भरतपुर में भी दो इंच से ज्यादा पानी बरसा. इसके अलावा प्रदेश के अन्य जिलों में भी कहीं हल्की तो कहीं मध्यम बारिश हुई.

राजधानी जयपुर में भी मंगलवार को दोपहर के समय अचानक मौसम बदला और घने काले बादल छाने के साथ ही शहर के अलग अलग इलाकों में छितराई तेज बारिश हुई. इससे सड़कों पर पानी भर गया और शहर में जाम के हालात पैदा हो गए. वहीं 22 अगस्त से प्रदेश में फिर से कई जिलों में भारी बारिश की संभावना है.

Monsoon Health Tips: मॉनसून में बच्चों को बीमार होने से बचाने और सेहतमंद रखने के लिए अपनाएं ये तरीके……

जयपुर में अचानक बदला मौसम

राजधानी जयपुर में मंगलवार को सुबह से ही तेज धूप खिली एक हुई थी जिसके चलते गर्मी और उमस का असर बना हुआ था लेकिन दोपहर को अचानक मौसम ने पलटा खाया और घने काले बादल छाने के कारण कई इलाकों में करीब एक घंटे तक तेज बारिश हुई. इसके बाद रिमझिम बारिश का दौर देर रात तक शहर में रुक रुक कर चलता रहा. जयपुर में बीते 24 घंटों में शहर में 80 एमएम से ज्यादा यानी तीन इंच से ज्यादा बारिश हुई है.

कहां कितना रहा तापमान

प्रदेश में मंगलवार को सबसे अधिक तापमान गंगानगर में 38.7 डिग्री रहा. चूरू में 37.1 डिग्री, बीकानेर में 37 डिग्री, फलौदी में 36.2 डिग्री, बाड़मेर में 36.2 डिग्री, सीकर में 35 डिग्री, अजमेर में 34.3 डिग्री, कोटा में 34 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज किया गया. वहीं राजधानी जयपुर में अधिकतम तापमान 33.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27.6 डिग्री दर्ज किया गया.

बीसलपुर बांध में पानी की आवक धीमी हुई

बीसलपुर बांध के कैचमेंट एरिया में बारिश नहीं होने और लोकल एरिया में भी मानसून कमजोर पड़ने के कारण बांध में अब पानी की आवक धीमी हो गई है. ऐसे में बांध में सोमवार शाम पांच बजे से मंगलवार शाम पांच बजे तक केवल चार सेमी पानी की ही आवक हुई है. इसके चलते बांध का जलस्तर मंगलवार रात तक 315.35 आरएलमीटर दर्ज किया. बांध की कुल भराव क्षमता 315.50 आरएलमीटर है.

आज इन जिलों में बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार आज कुछ जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. आज अलवर, जयपुर, सीकर, झुंझुनू, जिलों में कही कहीं पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है. वहीं मौसम विभाग ने 22 अगस्त से प्रदेश में फिर से कई जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर