Explore

Search

January 15, 2026 10:56 pm

Jaipur News: मंदिर में नाग देवता की साक्षात निकलती है सवारी………’लोक आस्था का पर्व तेजा दशमी और रामदेव जयंती आज….

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

Jaipur News: राजधानी जयपुर के आमेर में तेजा दशमी का पर्व बड़े हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया. इस अवसर पर तेजाजी महाराज के मंदिर और उनकी प्रतिमाओं को फूलों के विशेष श्रृंगार से सजाया गया. साथ ही विभिन्न प्रकार की झांकियां भी सजाई गईं. आमेर के जाजोलाई की तलाई स्थित प्राचीन तेजाजी मंदिर में सुबह से ही आस्था का सैलाब उमड़ता नजर आया.

मंदिर में हुई तेजाजी महाराज की पूजा-अर्चना 

तेजाजी के मंदिर में तेजाजी महाराज की पूजा अर्चना कर उन्हें खीर, पुए, पूरी का भोग लगाया गया. सुबह से ही भक्तों का मंदिरों में पहुंचना जारी है. हजारों की संख्या में भक्तों ने यहां पहुंचकर तेजाजी महाराज को प्रसाद चढ़ाकर परिवार के सुख समृद्धि की कामना की. इस मौके पर यहां भव्य मेले का भी आयोजन किया गया. मेले में तेजाजी महाराज के दर्शन करने दूर-दराज से लोग पहुंचे.

सस्ता होगा Health और Life Insurance! आज मिलेगी खुशखबरी…….

स्वयं प्रकट होते हैं सर्प देवता 

सर्प झांकी में तेजाजी महाराज का घोड़ला अपने गले मे सर्प को विराजमान कर घोड़े पर सवार होकर भक्तों को आशीर्वाद देते हैं. इस तेजाजी मंदिर की खासियत है कि प्रतिवर्ष तेजा दशमी को सर्प देवता स्वयं प्रकट होकर तेजाजी महाराज के सेवक के गले में विराजमान होते हैं. तेजा दशमी के पर्व पर विशेष रूप से 2 बार यह झांकी निकाली जाती है.

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर