Explore

Search

March 11, 2025 3:34 am

लेटेस्ट न्यूज़

Jaipur News: घर देर से आने पर टोकती थी मकान मालकिन, किराएदार के भांजे ने मार डाला…….’पहले गला काटा, फिर पेट-चेहरे पर 42 वार किए……’

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

जयपुर के गोनेर रोड पर शनिवार दोपहर घर में मंजू शर्मा (45) की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। हत्यारे ने महिला का गला काटने के बाद पेट में 25 वार किए। इसके बाद चेहरे पर भी 17 से अधिक वार किए। पुलिस ने मंजू शर्मा के किराएदार के भांजे को डिटेन किया है

मंजू शर्मा

Guru Purnima 2024: जीवन में बनी रहेगी शांति……’गुरु पूर्णिमा के मौके पर इन बातों का रखें खास ख्याल…..’

बेटा घर पहुंचा तो खून से लथपथ मिली मां

मंजू शर्मा (मृतका) के पति सतीश शर्मा (52) की मच्छ पीपली, गोनेर रोड पर हैपी बुक डिपो के नाम से दुकान है। इसके अलावा सतीश प्रॉपर्टी का भी काम करते हैं। सतीश का घर खोह नागोरियान थाना इलाके के गोनेर रोड राधा कृष्ण मंदिर के सामने गौरव वाटिका में है। जेएनयू मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस कर रहा उनका बड़ा बेटा मौसम शर्मा शनिवार दोपहर 1:20 पर घर पहुंचा। उसने देखा कि घर में खून फैला है। बेड के नीचे चादर से कुछ ढका हुआ था। चादर हटाते ही मौसम की चीख निकल पड़ी। सामने लहूलुहान मंजू शर्मा पड़ी थीं। चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी भी आ गए। मौसम ने अपने पिता, चाचा और महात्मा गांधी में बी-फार्मा कर रहे छोटे भाई कल्पेश को फोन कर घटना की जानकारी दी। पिता-पुत्र व आसपास के लोग उसी चादर में लपेटकर मंजू को SMS हॉस्पिटल ले गए। डॉक्टरों ने बताया कि महिला की मौत एक से डेढ़ घंटे पहले हो चुकी है।

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर