जयपुर के गोनेर रोड पर शनिवार दोपहर घर में मंजू शर्मा (45) की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। हत्यारे ने महिला का गला काटने के बाद पेट में 25 वार किए। इसके बाद चेहरे पर भी 17 से अधिक वार किए। पुलिस ने मंजू शर्मा के किराएदार के भांजे को डिटेन किया है
मंजू शर्मा
बेटा घर पहुंचा तो खून से लथपथ मिली मां
मंजू शर्मा (मृतका) के पति सतीश शर्मा (52) की मच्छ पीपली, गोनेर रोड पर हैपी बुक डिपो के नाम से दुकान है। इसके अलावा सतीश प्रॉपर्टी का भी काम करते हैं। सतीश का घर खोह नागोरियान थाना इलाके के गोनेर रोड राधा कृष्ण मंदिर के सामने गौरव वाटिका में है। जेएनयू मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस कर रहा उनका बड़ा बेटा मौसम शर्मा शनिवार दोपहर 1:20 पर घर पहुंचा। उसने देखा कि घर में खून फैला है। बेड के नीचे चादर से कुछ ढका हुआ था। चादर हटाते ही मौसम की चीख निकल पड़ी। सामने लहूलुहान मंजू शर्मा पड़ी थीं। चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी भी आ गए। मौसम ने अपने पिता, चाचा और महात्मा गांधी में बी-फार्मा कर रहे छोटे भाई कल्पेश को फोन कर घटना की जानकारी दी। पिता-पुत्र व आसपास के लोग उसी चादर में लपेटकर मंजू को SMS हॉस्पिटल ले गए। डॉक्टरों ने बताया कि महिला की मौत एक से डेढ़ घंटे पहले हो चुकी है।