Explore

Search

October 15, 2025 7:37 pm

Jaipur News: अचानक पिता को मिली ऐसी खबर तबाह हो गई दुनिया…….’घर से दूर रहकर बेटा करता था पढ़ाई…..

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

जयपुर:- राजधानी जयपुर में बुखार के दौरान डॉक्टर के द्वारा गलत इंजेक्शन लगाने पर एक छात्र की मौत हो गई. मृतक छात्र के पिता ने जयपुर के करधनी थाने में डॉक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है. पिता का आरोप है कि डॉक्टर ने बुखार होने पर ड्रिप के साथ गलत इंजेक्शन लगा दिया. इंजेक्शन लगाते ही बुखार से पीड़ित छात्र के मुंह से झाग आने लगा. करधनी थाना पुलिस ने कांवटिया हॉस्पिटल में पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया.

सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहा था युवक

मृतक के पिता लालाराम चौधरी ने रिपोर्ट दी कि उनका पुत्र योगेश चौधरी (18) हाल निवासी गोविन्दपुरा करधनी के प्रतापनगर में कमरा किराए पर लेकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा है. 20 सितम्बर को दोपहर करीब 12 बजे बेटे योगेश की तबीयत खराब हो गई. उसने फोन करके अपने दोस्त भूपेन्द्र को कमरे पर बुलाया. भूपेन्द्र को कहा कि मेरी तबीयत खराब है, मुझे बुखार हो रहा है, बैचेनी महसूस हो रही है.

इस कंटेस्टेंट को हरा टॉप 3 में पहुंचे करणवीर…..’खतरों के खिलाड़ी 14 को मिल जाएगा विनर….

डॉक्टर ने गलत ड्रिप और इंजेक्शन लगाया

थाने में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार, योगेश अपने दोस्त भूपेन्द्र के साथ कमरे के पास ही निवारू लिंक रोड गोविन्दपुरा स्थित एक क्लिनिक पर पहुंचे. क्लिनिक पर डॉ. राजेन्द्र को बुखार व बैचेनी होने की खबर दी. आरोप है कि डॉक्टर ने गलत ड्रिप और इंजेक्शन लगा दिया. इंजेक्शन लगाते ही योगेश को उल्टी आना शुरू हो गया, मुंह से झाग निकलने लगा. योगेश की बिगड़ी तबीयत को देखकर डॉ. राजेन्द्र भी घबरा गए.

उन्होंने दोस्त भूपेन्द्र को कहा कि इसको दूसरे हॉस्पिटल लेकर जाना पड़ेगा. बाद में उसे विद्याधर नगर के शिवम हॉस्पिटल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पिता का आरोप है कि डॉक्टर के पास डिग्री नहीं है, वह झोलाछाप डॉक्टर है.

Seema Reporter
Author: Seema Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर