जयपुर में सुबह 11 बजे बदले मौसम के बाद कई इलाकों में हल्की बारिश हो रही है। भीलवाड़ा में भी लोगों को राहत मिली है।
राजस्थान में आज से प्री-मानसून की एक्टिविटी शुरू हो गई है। जयपुर, भीलवाड़ा सहित कई जिलों में तेज हवा के साथ रुक-रुक कर बारिश हो रही है। अचानक बदले मौसम से लोगों को गर्मी और हीटवेव से राहत मिली है।
मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार अगले तीन दिन तक हल्की बारिश होने की संभावना है। आज भी प्रदेश के 13 जिलों में आंधी-बरसात का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, प्रदेश में हीटवेव से हो रही मौतों का सिलसिला रुक नहीं रहा है।
अलवर में बीते दो दिन में मौसम ने 23 लोगों की जान ले ली है। वहीं, पूरे प्रदेश में गर्मी से मरने वालों की संख्या 94 हो गई है। पिछले 24 घंटे की स्थिति देखें तो प्रदेश में गर्मी और उमस रही।
गंगानगर, चूरू, पिलानी, अलवर, धौलपुर में कल दिन का अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। जयपुर, दौसा, सीकर, झुंझुनूं, अलवर के एरिया में दिन में हीटवेव चली।