जयपुर: पुलिस के तमाम प्रयासों के बावजूद भी हथियार तस्कर खुलेआम हथियारों की अवैध खरीद फरोख्त करते हैं। सोशल मीडिया के अलग-अलग अकाउंट पर हथियारों की नुमाइश की जाती है। सोशल मीडिया के जरिए ही ऑर्डर लिए जाते हैं और फिर सौदा होने के बाद तय स्थान पर हथियारों की डिलीवरी भी हो जाती है। जयपुर पुलिस ने सोशल मीडिया के जरिए हथियार सप्लाई करने वाले दो शातिर बदमाशों को दबोचा है। पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि इंस्टाग्राम के जरिए हथियार सप्लाई की जानकारी मिली थी, जिसके बाद डीएसटी टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया।
बोगस ग्राहक बनकर पुलिस ने किया खुलासा
एडिशनल पुलिस कमिश्नर कैलाश बिश्नोई ने बताया कि इंस्टाग्राम के जरिए हथियारों की खरीद फरोख्त की जानकारी मिलने के बाद क्राइम ब्रांच की एडिशनल डीसीपी रानू शर्मा को कार्रवाई के निर्देश दिए। रानू शर्मा और उनकी टीम ने हथियार तस्करों को दबोचने का प्लान बनाया। बोगस ग्राहक बनकर बदमाशों से हथियारों की डील की गई। तस्कर जब हथियार सप्लाई करने आए तब उन्हें दबोच लिया गया। तस्करों के कब्जे से 8 पिस्टल, 9 मैगजिन और 19 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।
15,000 में खरीदते और 30,000 में बेचते थे
इंस्टाग्राम पर डिमांड होने पर लाते थे हथियार
गिरफ्तार किए गए आरोपी इंस्टाग्राम पर ऑनलाइन हथियार की डिमांड होने पर ही इंदौर जाकर हथियार लेकर आते थे। पुलिस पूछताछ में दोनों तस्करों ने बताया कि वे हथियारों के फोटोग्राफ सोशल मीडिया पर अपलोड करके ग्राहक तलाशते थे। हथियार की कैटेगरी और पैसे ऑनलाइन ही तय किए जाते थे। डिमांड के बाद सौदा तय होने पर इंदौर जाकर हथियार लाते और सप्लाई कर देते थे। पुलिस हथियार तस्करी के नेटवर्क का पता लगाने में जुटी है।
1 thought on “Jaipur News: इंस्टाग्राम पर खुलेआम हथियारों की खरीद-फरोख्त, तस्करों को गिरफ्तार कर राजस्थान पुलिस ने किए चौंकाने वाले खुलासे”