Explore

Search

November 13, 2025 2:28 am

Jaipur News: सख्त कार्रवाई की मांग की…….’प्रॉपर्टी कारोबारी ने एसपी कमिश्नर को सौंपी शिकायत……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

Jaipur News: प्रतापनगर निवासी प्रॉपटी कारोबारी नरेश अग्रवाल ने कानोता थाना पुलिस पर छवि धूमिल करने का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि मोहनपुरा में जमीन विवाद को लेकर मारपीट का एक वीडियो वायरल हो रहा था. इस मामले पर कानोता पुलिस ने 9 नवंबर को 7 लोगों को गिरफ्तार किया था.

पुलिस ने प्रेस नोट में बताया कि इन लोगों के खिलाफ बस्सी थाने में एफआईआर दर्ज हुई है. जबकि जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, वो किसी दूसरे के जमीन विवाद का था. अग्रवाल ने कानोता में केशव कुंज नाम से कॉलोनी का विस्तार किया था.

Winter Health Tips: ये उपाय……..’सर्दियों में जकड़न और हड्डियों के दर्द को कम करने में कारगर हो सकते हैं…….

उन्होंने बताया कि मेरे खिलाफ एक दर्जन मामले दर्ज हैं तो मुझे एक बार भी अनुसंधान के लिए क्यों नहीं बुलाया गया. ऐसे में थानाधिकारी द्वारा मुझे सामाजिक तौर पर अपमानित किया है, जिससे मैं तनाव में हूं. वहीं अग्रवाल ने पुलिस आयुक्त जयपुर को शिकायत सौंपी हैं. नरेश अग्रवाल ने पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ को शिकायत दी.

वहीं कानोता थाना प्रभारी उदय सिंह ने कहा नरेश अग्रवाल के खिलाफ 12 मुकदमे दर्ज है. अनुसंधान जारी है हम किसी के नाम से टारगेट नहीं करते हम आरोपियों पर कार्रवाई करते हैं. हमारे को पब्लिक का जो फीडबैक मिला यह बाउंसर रखते हैं. क्षेत्र में बड़ा आतक था हम अपराध के खिलाफ है. कोई अपराध करेगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे.

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर