Explore

Search

December 8, 2025 4:52 am

Jaipur News: राजस्थान में प्री-मानसून बारिश शुरू, उदयपुर में ओले गिरे; भीलवाड़ा में तेज बरसात, 5 दिन पहले आ सकता है मानसून….

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

राजस्थान में मानसून की एंट्री समय से 5 दिन पहले होने की संभावना है। मानसून गुजरात के दक्षिणी हिस्से वापी, वलसाड तक आ चुका है। इसके साथ ही राजस्थान में प्री-मानसून की बारिश का दौर शुरू हो गया है। आज दोपहर बाद अचानक उदयपुर व भीलवाड़ा में मौसम बदला और मौसम केंद्र नई दिल्ली से जारी फोरकास्ट के अनुसार, अगले 48 घंटों के दौरान मानसून तेलंगाना और छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में प्रवेश कर सकता है। इस सप्ताह के अंत तक मध्यप्रदेश पहुंच सकता है। मानसून राजस्थान में 20 जून से पहले प्रवेश करने की संभावना है।

उदयपुर शहर में मंगलवार दोपहर तेज हवा के साथ बारिश हुई।

राजस्थान के जयपुर समेत कई हिस्सों में आज भी सुबह से बादल छाए हैं। इन जिलाें में बादल छाने के साथ ठंडी हवा चल रही है।

इससे पहले, सोमवार को उदयपुर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, सिरोही, माउंट आबू समेत कई शहरों में दोपहर बाद बारिश हुई। सबसे ज्यादा बरसात डूंगरपुर के धम्बोला में 46MM दर्ज हुई। कल हुई बारिश के बाद उदयपुर में अधिकतम तापमान 37.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ था।

Reasi Terror Attack Latest Update: PM मोदी की शपथ के वक्‍त जम्मू में किया आतंकी हमला: पाक‍िस्‍तान ने रची साज‍िश! लश्‍कर-ए-तैयबा का हाथ?

यहां हुई बारिश

राजस्थान में पिछले 24 घंटे के दौरान राजसमंद के देलवाड़ा में 23MM, कुंभलगढ़ में 13, खमनोर में 10, बांसवाड़ा के गढ़ी-लुहारिया में 2-2, सज्जनगढ़, सलोपत, घाटोल में 1-1, उदयपुर के गोगुंदा में 12, बड़गांव में 10, गिर्वा में 8, चित्तौड़गढ़ के कपासन में 26, भोपालसागर में 4, डूंगरपुर जिले के धम्बोला में 46, गलियाकोट में 27, बाड़मेर के पचपदरा में 5 और बालोतरा में 3MM बारिश दर्ज हुई।

कोटा संभाग में 5 डिग्री तक गिरा पारा

मौसम के इस बदलाव से कोटा संभाग के जिलों में पारा 5 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया। कोटा में 2 मई के बाद दिन का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज हुआ। कोटा में कल अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस, जबकि बारां में पारा 36.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। बारां में रविवार को दिन का अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस, जबकि कोटा में 42.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ था।

निवाई में सर्वाधिक गर्मी, पारा 44 पार

राज्य में कल सबसे तेज गर्मी टोंक के निवाई में रही, जहां का अधिकतम तापमान 44.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। अलवर, जयपुर, पिलानी, बाड़मेर, जोधपुर, फलौदी, बीकानेर, चूरू, जालौर, करौली और गंगानगर में कल दिन का अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज हुआ। धौलपुर, हनुमानगढ़, फतेहपुर में पारा 42 डिग्री सेल्सियस से दर्ज हुआ, जिसके कारण यहां भी गर्मी थोड़ी ज्यादा रही।

प्रदेश के प्रमुख शहरों का तापमान (डिग्री सेल्सियस में)

शहर अधिकतम न्यूनतम
अजमेर 42.8 30.3
भीलवाड़ा 42 29
अलवर 43.6 31.6
जयपुर 43.2 32.5
सीकर 41.5 28.5
कोटा 38 31.8
चित्तौड़गढ़ 42 28.4
उदयपुर 37.5 25.5
धौलपुर 42.9 33.3
बारां 36.7 30.6
डूंगरपुर 39.6 28.4
सिरोही 40 25.2
करौली 43.9 32.3
बाड़मेर 43.2 29.8
पाली 40 28
जैसलमेर 42.5 28.6
जोधपुर 43.6 31.5
फलोदी 43.4 30.5
बीकानेर 43.3 30.6
चूरू 43.5 29.3
गंगानगर 43.8 28.4
हनुमानगढ़ 42.8 26.6
जालोर 43.6 30.8
DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर