जयपुर के प्रताप नगर थाना पुलिस ने अवैध हथियारों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए आज 10 हजार के ईनामी बदमाश को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी के पास से 1 देशी पिस्टल,4 जिंदा कारतूस 32 एमएम के बरामद किये। गिरफ्तार आरोपी एचएस हिमांशु खाती के खिलाफ जयपुर सिटी.
डीसीपी ईस्ट तेजस्वनी गौतम ने बताया कि थाना पुलिस और डीएसटी ईस्ट को अवैध हथियारों पर कार्रवाई के निर्देश दिये हुए थे। जिस पर मुखबीर की सूचना पर आज राणा सांगा मार्ग प्रताप नगर जयपुर स्थित हॉटल हरि इन से अभियुक्त हिमांशु खाती को राउण्ड अप कर तलाशी व पूछताछ की तो हिमांशु जांगिड के पास एक अवैध हथियार देशी पिस्टल व चार जिन्दा कारतूस मिले, जिन्हें मौके पर ही बरामद कर जप्त किया गया। आरोपी के पास हथियार मिलने पर आरोपी को प्रताप नगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया और कोर्ट में पेश कर दो दिन का रिमांड लिया।
Bigg Boss 18: ऐसा था एक्टर का रिएक्शन………’मल्लिका शेरावत ने नेशनल टीवी पर किया सलमान खान को KISS
गिरफ्तार आरोपी हिमांशु खाती आदतन अपराधी है एवं बनीपार्क थाने का हिस्ट्रीशीटर है। हिमांशु अवैध हथियार, हत्या के मामलों में पूर्व में कही बार गिरफ्तार हो चुका है। आरोपी सक्रिय गैंग बना कर रखता है। जिसमें बहुत सारे लडकों को जोड रखा है। वर्तमान में ब्रहमपुरी जयपुर उतर, चौमू जयपुर वेस्ट, कोतवाली दौसा व अन्य थानों से फरार चल रहा है। अवैध हथियार देशी पिस्टल संजय शर्मा हरियाणा से खरीदना बता रहा हैं।