जयपुर, 17 जनवरी। 22 जनवरी को अयोध्या में आयोजित होने वाले रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के शुभ दिन ही जयपुर के अल्बर्ट हॉल पर मिनी राम मंदिर प्रतिरूप बनेगा। महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर ने बुधवार को प्रथम निमंत्रण मोती डूंगरी गणेष जी को भेंट किया गया।
महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर ने बताया कि अयोध्या में रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा के शुभ दिन ही जयपुर के अल्बर्ट हॉल पर मिनी राम मंदिर प्रतिरूप बनेगा। महापौर ने बताया कि ड्रोन शो के माध्यम से राम मन्दिर व रामकृति दिखाई जायेगी। महापौर समेत सैकड़ों लोगों ने मोती डूंगरी स्थित गणेष जी भेंट कर ढोक लगाकर आमंत्रित किया। महापौर एवं अन्य लोगों ने गणेष मंदिर के बाहर इस अवसर पर जय गणेष जय श्री राम के उद्घोष के साथ धार्मिक आस्था का रंग भी नजर आया। महापौर ने विधिवत पूजा अर्चना के साथ श्री गणेष को प्रथम पूज्य मानते हुए निमंत्रण पत्र सौंपा गया।
Health Tips: शरीर को स्वस्थ रखना है तो लिवर का रखिए ख्याल, जानिए क्या खाएं
इस अवसर पर धर्म फाउंडेषन ट्रस्ट के ट्रस्टी, संस्थापक श्री सुधीर जैन, अध्यक्ष गब्बर कटारा, महासचिव एमएल सोनी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री राम निवास मथुरिया, संस्थापक ट्रस्टी श्री सुभाष गोयल, जयपुर व्यापार महासंघ अध्यक्ष श्री सचिन गुप्ता, जयंती मार्केट अध्यक्ष श्री राजेन्द्र लवण, श्री राजेन्द्र खंडेलवाल, श्री अनीष चौधरी, सीए संजय पाबुवाल एवं बड़ी संख्या आमजन उपस्थित रहे।